लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल और उनके पिताजी के रिश्ते में प्यार और आदर किसी मिसाल से कम नहीं है लेकिन अब लगता है कि हालात बदल रहे हैं। बदलते दौर में दर्शकों को इनके रिश्तों में दरार नजर आएगी।
मामला यह है कि पहली बार आज्ञाकारी जेठालाल को अपने पिता की बात चुभ गई है। आखिर वह कौन सी बात है, जो जेठालाल पिता से नाराज हो गए? आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर यह सीरियल कई रोचक मोड़ लेने को तैयार है।
सीरियल से जुड़े सूत्रों की मानें तो चंपक चाचा ने जेठालाल को समय पर घर आने को कहा था परंतु काम में व्यस्त होने के वजह से जेठालाल देर से घर आते हैं। तब चंपक चाचा अपने जेठिया को जोरदार डांटते लगाते हैं।
वह भी बबिता जी के सामने। यह बात अब जेठालाल को बर्दाश्त नहीं। अपनी तमाम बातों से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली यह जोड़ी एक-दूसरे से रूठ और नाराज होकर कैसे हंसाएगी यह देखना रोचक होगा।