टी.वी कलाकार अमरदीप झा और इशिता गांगुली को फेमस सीरियल ‘इश्क का रंग सफेद’ में लिया गया है. अमरदीप को इससे पहले ‘सपना बाबुल का..बिदाई’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल’ में देखा जा चुका है. ‘इश्क का रंग सफेद’ में अमरदीप दादी बुआ की भूमिका निभाएंगी.
अमरदीप ने कहा, “छोटे पर्दे पर दमदार किरदार निभाकर मुझे एक प्रभाव छोड़ने का मौका मिला है. दादी बुआ का किरदार ऐसा ही एक दमदार किरदार है, जिसमें विप्लव व धानी की जिंदगी का रुख बदलने की ताकत है.”
वहीं, इशिता ने धारावाहिक में शामिल होने के बारे में कहा, “धारावाहिक ‘शास्त्री सिस्र्ट्स’ के बाद चैनल के साथ दोबारा काम करके खुश हूं.”
उन्होंने कहा, “मैं कामिनी की भूमिका निभाऊंगी, जो अपने एटरेक्टिव लुक से सब का दिल जीत लेगी.”