कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज़ जॉन हेस्टिंग्स आईपीएल 9 से बाहर हो गए हैं। हेस्टिंग्स के टखने में चोट है जिसकी वजह से वो आगे के मैचों में नहीं खेल सकेंगे।
ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी हेस्टिंग्स को कोलकाता और मुंबई के ख़िलाफ़ मैच से पहले अभ्यास सेशन के दौरान टखने में चोट लग गई थी। हेस्टिंग्स ने आईपीएल 9 में 2 मैचों में 37 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।
कोलकाता ने हेस्टिंग्स की जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल करने के लिए आईपीएल टेक्निकल कमेटी को लिखा है। हेस्टिंग्स, ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि आनेवाले वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए समय पर फ़िट हो सके।
नाइटराइडर्स के उपकोच साइमन कैटिच ने हेस्टिंग के बाहर होने पर अफ़सोस जताया है। कैटिच ने कहा कि हेस्टिंग्स ने दर्द के बाद भी मैच में गेंदबाज़ी की लेकिन स्कैन के बाद उन्हें आराम देने का फ़ैसला किया गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को नाइटराइडर्स ने ऑक्शन में 1.3 करोड़ में ख़रीदा था।