न्यूयार्क: आंतों में रहने वाले बैक्टीरिया के सूजन दूर करने वाले गुण के कारण कुछ विशेष प्रकार के कैंसर के विकास को रोका जा सकता है। चूहों पर किए गए एक नए शोध से यह जानकारी मिली है। जिन चूहों में लाभदायी बैक्टीरिया की ज्यादा मात्रा थी, उन्हें रक्त कोशिकाओं के ट्यूमर को पनपने में काफी वक्त लग रहा था। जिन चूहों की आंतों में अच्छे बैक्टीरिया की मात्रा चार गुणा ज्यादा थी उनके डीएनए के नुकसान और सूजन की संभावना कम थी। इसके अलावा ये बैक्टीरिया कैंसर से भी बचाव करते हैं।
उन चूहों की उपापचय क्षमता बेहतर थी तथा उनमें अच्छे वसा में भी वृद्धि देखी गई। शोधकर्ताओं का मानना है कि इससे भी कैंसर का खतरा कम होता है।
यह शोध ऑनलाइन जर्नल प्लस वन में प्रकाशित किया गया है।
अमेरिका के कैलीफरेनिया विश्वविद्यालय के प्रो. राबर्ट सेस्टल ने बताया, “अब डॉक्टर किसी व्यक्ति के आंतों में स्थित बैक्टीरिया के प्रकार और स्तर का अध्ययन कर यह बता सकते हैं कि उसे कैंसर होने की कितनी संभावना है। साथ ही उसे अच्छी बैक्टीरिया बढ़ाने वाले प्रोबॉयोटिक्स लेने का नुस्खा भी लिख सकेंगे।”