नई दिल्ली : यदि आप आसानी से अपनी कैलोरी को बर्न करना चाहते हैं तो आपको टहलने के दौरान अपने नियमित डग भरने की आदत में बदलाव करना होगा। क्योंकि एक नए अध्ययन के मुताबिक अलग-अलग गति से टहलने में आपकी कैलोरी ज्यादा बर्न होती है।
ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया है कि समान गति से टहलने की तुलना में अलग-अलग गति से टहलने पर 20 प्रतिशत ज्यादा कैलोरी बर्न होती है। इस अध्ययन के जरिए अलग-अलग गति से टहलने के दौरान हुए कैलोरी बर्न का पहली बार जांच किया गया है। अब तक ज्यादातर अध्ययन एक समान गति से टहलने के दौरान हुए कैलोरी बर्न पर केंद्रित रहे हैं।
शोध के सहायक-लेखक मनोज श्रीनिवासन का कहना है कि अलग-अलग चाल के दौरान मेटॉबोलिक की जांच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी लोग ट्रेडमिल का इस्तेमाल नहीं करते और न ही एक समान गति से टहलते हैं। अध्ययन में यह बात सामने आई है कि वजन कम करने के लिए पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल करते हुए लोग रोजाना टहलने अथवा खेल के दौरान बर्न हुए कैलोरी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। श्रीनिवासन का कहना है कि गति में बदलाव कर टहलने से एनर्जी बर्न होती है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि हम सामान्य तौर पर टहलने के दौरान आठ प्रतिशत तक एनर्जी का इस्तेमाल करते हैं। शोध की लेखक निधि सीतापथी के अनुसार, ‘किसी भी गति से टहलने पर हमारी कुछ ऊर्जा खत्म होती है लेकिन जब आप अपनी चाल बदलते हैं तो आप अपने पैरों पर ज्यादा जोर दे रहे होते हैं। व्यक्ति जब अपनी गत्यात्मक ऊर्जा में बदलाव करता है तो उसे अपने पैरों से ज्यादा काम लेना पड़ता है और इस प्रक्रिया में निश्चित रूप से ज्यादा ऊर्जा समाप्त होती है।’
अध्ययन में पाया गया है कि कम दूरी तय करने के लिए लोग धीरे-धीरे चलते हैं और दूरी ज्यादा होने पर वे तेजी से चलते हैं।