#Godse was the first terrorist of independent India prakash raj furious over the arrest of Jignesh Mevan-गोडसे आजाद भारत का पहला आतंकी था…जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी पर भड़के बॉलीवुड एक्टर, मिले ऐसे जवाब : Rashtra News
कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी की दो बार गिरफ्तारी पर बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज का गुस्सा फूटा है। उन्होंने ट्विटर के जरिए तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,”गोडसे आजाद भारत का पहला आतंकी था जिसने हमारे महात्मा गांधी को मारा था। उन नेताओं पर लानत हैं जो गोडसे को अपने दिल में रखते हैं और गांधी को महज होठों पर रखते हैं। साहस रखो जिग्नेश मेवाणी, सत्य की जीत होगी।”
प्रकाश राज के ट्वीट पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं। अभय तिवारी नाम के यूजर ने लिखा,”गोडसे आतंकी नहीं थे, उन्होंने गांधी जी को इसलिए मारा क्योंकि वो उनकी विचारधारा से सहमत नहीं थे जो सही नहीं थी। अग मेवाणी निर्दोष है तो कोर्ट जाओ और छुड़वा लो। कानून अपना काम करता है और आपकी मर्जी और कल्पना के अनुसार नहीं जाता है। असहिष्णु! #justasking (सिर्फ पूछ रहा हूं)।”
लोगों ने उनके इस ट्वीट के अंत में लिखे हैशटैग को लेकर उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी। वहीं कुछ लोग गांधी और गोडसे को लेकर तर्क वितर्क करने लगे। शशांक शेखर झा ने लिखा,जब कोई सवाल ही नहीं है तो #जस्टमास्किंग क्यों?”
सत्या पाटिल ने लिखा,”1983 का क्या हुआ,जब राजीव गांधी के काल में कई सिखों की हत्या की गई थी। आज आपको राजीव गांधी आपके आदर्श लगते हैं?”
हरीष जोशी ने लिखा,” मुझे लगता है कि आप एक गवाह हैं और बहुत करीब से देखे हैं और जानते हैं कि गोडसे ने गांधी को क्यों मारा? ये होता है दोगलेपन। कोई इन्हें बताओ कि गोडसे ने गांधी को क्यों मारा। जवाब बहुत ही आसान है कि किसी को नहीं पता क्यों मारा। लेकिन हम गूगल करते हैं और ट्वीट कर देते हैं।”
पीएस सुंदराजन ने लिखा,”प्रकाश राज को इतिहास को पूरा पढ़ने दें (उन स्कूलों में नहीं जहां केवल मुगलों के बारे में पकी हुई कहानियां उपलब्ध हैं) और तब गांधी के बारे में बात करते हैं। हम में से कितने लोग जानते हैं कि महात्मा की उपाधि अंग्रेजों द्वारा प्रायोजित थी, भारतीयों द्वारा नहीं।”
क्या है मामला? बता दें कि पिछले दिनों असम पुलिस ने कांग्रेस विधायक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 18 अप्रैल को उन्हें जमानत मिली, लेकिन एक बार फिर अन्य आरोपों के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News