#Five films releasing on the same day on Netflix this weekend- इस वीकेंड Netflix पर एक ही दिन रिलीज हो रहीं 5 फिल्में, लगेगा एक्शन, ड्रामा रोमांस का तड़का : Rashtra News
OTT पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिलने वाला है। मई की पहली तारीक को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली 1 या दो नहीं बल्कि हॉलीवुड की पूरी 5 फिल्मों के बारे में हम बताने वाले हैं। इन फिल्मों में लव, रोमांस, थ्रिलर से लेकर ढेर सारा सस्पेंस देखने को मिलने वाला है। जो लोग इस वीकेंड घर पर ही आराम करना चाहते हैं, उनके लिए नेटफ्लिक्स एक अच्छा ऑप्शन है। इन सभी फिल्मों को देख आपका फुल ऑन मनोरंजन होगा।
बेवॉच (Baywatch): हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बेवॉच 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। ये फिल्म अमेरिकी एक्शन कॉमेडी है, जिसे माइकल बर्क, डगलस श्वार्ट्ज और ग्रेगरी जे बोनन बनाया है। इस फिल्म में प्रियंका के साथ हॉलीवुड एक्टर रोहरबैक, और डेविड हैसलहॉफ नजर आने वाले हैं।
मेडागास्कर (Madagascar): अमेरिकी कंप्यूटर-एनिमेटेड कॉमेडी एडवेंचर फिल्म मेडागास्कर 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म युवाओं के साथ-साथ बच्चों को भी बेहद पसंद आने वाली है। फिल्म में मार्टी और उसके दोस्तों- एलेक्स द लायन, ग्लोरिया द हिप्पो और मेलमैन द जिराफ को देखकर बच्चे काफी खुश होने वाले है।
आफ्टर द सनसेट (After The Sunset): ये एक अमेरिकी एक्शन फिल्म है, जिसमें डकैती दिखाई गई है। ये फिल्म एक मई को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। फिल्म में दो मास्टर चोर जिनका नाम मैक्स और लोला है वो अपने सारे पैसे लेकर बहामास पहुंच चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी बहामास में हुई है।
द रीडर (The Reader): रोम कॉम लवर्स के लिए ये फिल्म बेस्ट च्वाइस है। इस फिल्म में ढेर सारा रोमांस और ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म बर्नहार्ड की 1995 के जर्मन नॉवेल की कहानी पर बनाई गई है, जिसे स्टीफन डाल्ड्ररी द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इसमें केट विंसलेट, राल्फ फिएनेस और डेविड क्रॉस मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
अमेरिकन स्नाइपर(American Sniper) :अमेरिकन स्निपर एक बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा फिल्म है, जो काइल की लाइफ पर आधारित है। इसका डायरेक्शन क्लिंट ईस्टवुड ने द्वारा किया गया है। फिल्म में इमोशन के साथ-साथ काफी सस्पेंस भी देखने को मिलने वाला है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News