#films and webseries releasing this week including gangubai kathiawadi on OTT Platform-OTT पर इस हफ्ते ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ के साथ रिलीज हो रही हैं ये फिल्में-वेब सीरीज, देखें- पूरी लिस्ट : Rashtra News
करीब तीन साल बाद सिनेमाघर पूरी तरह से खुले हैं। कोरोना काल में लोगों ने घर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही अपना मनोरंजन खोजा। सिनेमाघर खुलने के बाद भी कई लोग कोरोना के डर से भीड़ में जाने से बच रहे हैं। ऐसे में आलिया भट्ट के फैंस उनकी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी देखने के लिए तरस गए हैं।
आलिया भट्ट की गंगुबाई काठियावाड़ी देखने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। कई लोग गंगुबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में देख चुके हैं, लेकिन कुछ फिल्म देखने नहीं जा पाए। उनके लिए ये फिल्म 26 अप्रैल यानी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आ चुकी है।
इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए कम है। आलिया का धाकड़ अवतार देख उनके फैंस फिल्म को बार-बार देख रहे हैं। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर भी रिलीज कर दिया गया है। जो लोग वर्क फ्रॉम होम पर हैं या जो घर पर खाली बैठे बोर हो रहे हैं, वो अभी से इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
मिशन सिंड्रेला: आलिया भट्ट की गंगुबाई के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म मिशन सिंड्रेला भी 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ रकुलप्रीत सिंह भी नजर आने वाली है। इस फिल्म में प्यार, रोमांस के साथ-साथ ढेर सारा ड्रामा भी देखने को मिलेगा।
मिशन इंपॉसिबल: 29 अप्रैल को मिशन सिंड्रैला के साथ-साथ तापसी पन्नु की ‘मिशन इंपॉसिबल’ भी रिलीज हो रही है। ये एक तेलुगु फिल्म है, जिसमें तापसी के साथ भानु प्रकाशन, हर्ष रोशन आदि नजर आएंगे। फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ ही तापसी का बच्चों के साथ अनोखा रिश्ता दिखाया जाएगा।
नेवर किस यॉर बेस्ट फ्रेंड: 29 अप्रैल को आपके पास ओटीटी पर टाइम पास करने के लिए कई ऑप्शन हैं। नेवर किस यॉर बेस्ट फ्रेंड भी उसी दिन रिलीज हो रही है। ये एक वेब सीरीज है, जिसमें दो दोस्तों की अनोखी कहानी दिखाई गई है। ये सीरीज जी 5 (Zee5) पर रिलीज होगी।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News