#Filmmaker Vinod Kapri has taken a dig at the viral picture of UK Prime Minister Boris Johnson with a bulldozer – बोरिस जॉनसन की फोटो शेयर कर फिल्ममेकर ने बजरंग दल और पत्रकारों पर कसा तंज, लोग करने लगे ऐसे कमेंट : Rashtra News
भारत दौरे पर आए यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुजरात में एक जेसीबी फैक्टी में पहुंचे, जहां वह बुलडोजर पर चढ़कर ड्राईवर सीट पर बैठ गए। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और लोग पिछले दिनों देश के कई हिस्सों में हुई बुलडोजर कार्रवाई से इसे जोड़ने लगे। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इस तस्वीर को शेयर करनें वालों पर तीखा हमला बोला है।
बोरिस जॉनसन की तस्वीर शेयर करते हुए विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘इस एक तस्वीर पर बजरंग दल के दो टके के गुंडे भी उतने खुश नहीं हैं, जितने भारतीय टीवी के एंकर!’ विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सुनीत नाम के यूजर ने लिखा कि “…और आपको यह तस्वीर देख कर रात में नींद भी नहीं आती।” दिनेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो खुश हो रहे हैं उन्हें होने दो लेकिन तुम्हें क्या तकलीफ है भाई?’ वर्षा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सबकी अपनी-अपनी खुशी हैं, कोई रैंप वॉक देखकर खुश हैं तो कोई बुलडोजर!’
एसके नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दुखी तो आप भी बहुत हैं। इतना तो पड़ोसी मुल्क भी दुखी नहीं होगा।’ वकील अहमद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बोरिस अब ब्रिटेन में भी बुल्डोजर चलाएंगे और इसके लिए अडानी की कंपनी को ऑर्डर भी मिला है, भारत का निर्यात भी बढ़ेगा।’ इम्तियाज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मकानों, दुकानों, झुग्गियों, मस्जिदों और गरीबों के दिलों पर बुलडोजर तो चल गया, अब उम्मीद है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था और GDP में सुधार आएगा।’
भावेश राजपुरोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इस फोटो में हमें युवाओं का रोजगार और गरीब, मजदूर की दो वक्त की रोटी दिख रही है।’ शशि भारद्वाज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कभी आप भी हंस लिया करो.. ऐसे प्रतिरोध तो आपके जीवन का आधार बन चुका है।’ ब्रजेश ननंद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसा लगता है कि बोरिस जाॅनसन भारत सिर्फ जेसीबी पर फोटो खिंचवाने आए थे। वैसे भी इनकी हालत ब्रिटेन के पार्लियामेंट ने खराब कर रखी है।’
सचिन कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ब्रिटिश और आरएसएस मिलकर देश को फिर से गुलाम बना देंगे भाई।’ शशि शंकर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इस तस्वीर पर जितने लोग खुश नहीं है उससे ज्यादा तो आप दुःखी दिखाई दे रहे हैं।’ मदन झा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इस तस्वीर पर इतना गुस्सा तो वो दुकान वाले भी नहीं हैं जिनकी दुकान टूटी।’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News