#Filmmaker Kamal R Khan has taunted Prashant Kishor about traveling on foot in Bihar – बिहार में नीतीश और लालू जैसे धुरंधर हैं, इनका कुछ नहीं हो सकता- प्रशांत किशोर पर एक्टर ने कसा तंज, लोग करने लगे ऐसे कमेंट : Rashtra News
रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 4 मई को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि बिहार को बदलने की सोच रखने वाले 17 हजार से अधिक लोगों को जन सुराज से जोड़ा गया। सभी से चर्चा करेंगे और अगर राय बनती है तो किसी संगठन या पार्टी का गठन किया जा सकता है। प्रशांत किशोर ने साफ-साफ राजनीति में उतरने के संकेत दे दिए हैं। इस पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान ने तंज कसा है।
कमाल आर. खान (KRK) ने ट्विटर पर प्रशांत किशोर को टैग करते हुए लिखा कि “अब प्रशांत किशोर का 3000 किलोमीटर की पैदल यात्रा का नया ड्रामा। भाई साहब, आपका कुछ नहीं हो सकता। बिहार में मुख्यरूप से लालू, नीतीश जैसे धुरंधर अभी जिंदा हैं। आप बस अपनी ऊर्जा और समय को बर्बाद कर रहे हैं।”
विवेक वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुमसे किसी ने कुछ पूछा?’ मुनवर शेख ने लिखा कि ‘कमाल आर. खान साहब, यह सच है कि बिहार में शक्तिशाली राजनेता मौजूद हैं, लेकिन एक धुरंधर को गिराने के लिए, एक धुरंधर पैदा होता है। प्रशांत किशोर, बिहार में क्या करेंगे, यह तो समय ही तय करेगा।’ नितेश उपाध्याय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैं बिहार से हूं और मैं निश्चित रूप से यह सकता हूं कि नीतीश-लालू के शासनकाल ने बिहार को नष्ट कर दिया है। इसकी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा बर्बाद हो गई है। उच्च शिक्षा के लिए छात्र राज्य से बाहर जाने को मजबूर हैं।’
नदीम राम अली ने प्रशांत किशोर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘यह आदमी ना चाय वाला कैंपेन चलाता। ना चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बनता। ना देश में नफरत फैलती और ना देश बर्बादी की तरफ बढ़ता।’ नितिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पीके बिहार का सीएम बनने का सपना देख रहे हैं और यह जानते हुए भी कि वह कितने महत्वाकांक्षी हैं, वो कर लेंगे। कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’
सुभाष कुमार सिंहा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘श्रीमान PK बिहार पर इतना बड़ा उपकार नहीं करो। बंगाल में हिन्दुओं को जीने लायक नहीं छोड़ा, क्या बिहार का भी वही हाल करना है।’ संदीप पाटिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘किधर भी माल बिका नहीं तो अब नया बिजनेस शुरु करने लगे।’ कामेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जितनी भी रणनीति बनाकर कमाए हो, राजनीति में आने के बाद सब उड़ जाएगा।’
बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी के लिए एक प्रजेंटेशन बनाया था। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को दिखाया भी लेकिन प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से इंकार कर दिया है। मुझे लगता है कि कांग्रेस को मुझसे ज्यादा इच्छाशाक्ति और अच्छे नेतृत्व की जरूरत है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News