#Filmmaker ashok pandit invited PM Modi to come to Kashmir people started asking remembered after 8 years- फिल्ममेकर ने PM मोदी को कश्मीर आने का दिया न्योता, लोग पूछने लगे- 8 साल बाद याद आई? : Rashtra News
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर मची सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इस फिल्म को लेकर अक्सर कोई ना कोई विवाद छिड़ ही जाता है। चूंकि कश्मीरी पंडितों के ऊपर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद से ही कश्मीरी पंडितों के ऊपर देश भर में चर्चाएं हो रही हैं। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके जीवन यापन को लेकर समूचे देश में लोग सवाल कर रहे हैं। वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर प्रधानमंत्री से जम्मू में बने एक रीफ्यूजी कैंप में विजिट करने के लिए आग्रह किया है।
फिल्ममेकर अशोक पंडित आए दिन कुछ न कुछ ट्वीट करते रहते हैं, अभी हाल ही में उन्होंने पत्रकार अरफा खानुम के ट्वीट पर लिखा था कि ‘वही कानून जिसके तहत उन्हें पत्थर, सोडा की बोतलें, हथगोले आदि फेंकने की अनुमति है। क्या आपने वह फुटेज देखा?’ इसके बाद लोगों ने जमकर खिंचाई की थी।
हालांकि इस बार उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि अपने जम्मू यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के जगती शरणार्थी शिविर में जरूर जाएं, यह हमारे मनोबल को बढ़ाएगा। दुख की बात यह है कि हम इस शिविर में दयनीय परिस्थितियों में रह रहे हैं।
इस ट्वीट के बाद से लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी, कुछ लोग समर्थन में लिख रहे हैं तो कुछ एक का कहना है कि बड़ी जल्दी याद आ गई। एक यूजर ने लिखा कि नरेंद्र मोदी जी कृपया जरूर विजिट करें। हम अन्य राजनेताओं से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते। आप एक आशा हैं। प्रकाश की एक किरण , कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने के लिए आपके पास है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि नहीं जाएंगे बीजेपी के लिए हिन्दू सिर्फ एक वोट बैंक है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। बंगाल चुनाव के बाद कितने हिन्दू मारे गए लेकिन बीजेपी के भगवान ने एक ट्वीट तक नहीं किया।
एक कबीर नाम के एक यूजर ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोरी को मेन्शन करते हुए लिखा कि सरजी आपकी फिल्म काश्मीर फाइल्स ने करोड़ों रुपया कमाया 1 करोड़ जागती रिफ्यूजी को दे दीजिए सरजी। जबकि उसी पर एक इंडियन फर्स्ट नाम के यूजर ने लिखा कि वह कोई करने को तैयार नहीं है, तब ये लोग फिल्ममेकर बन जाते हैं और वैसे थियेटर्स के अंदर जाकर रोने लगते हैं।
अशोक पंडित को जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, “सर आपको लोग भी कुछ करो कश्मीरी पंडितों के लिए, आप लोग मुंबई में बैठकर बड़ी बड़ी बातें कर रहे हो और कुछ नहीं”। वहीं अभिनय कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, “वाह 8 साल में एक बार भी सुध नहीं लिया।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News