#Esha Gupta did a bold photoshoot in a deep neck dress fans are asking the secret of glowing skin- ईशा गुप्ता ने डीपनेक ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट, फैन्स पूछ रहे ग्लोइंग स्किन का राज; देखें Video : Rashtra News
बॉलीवुड की खूबसूरत और फिटनेस क्वीन एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) भले ही अब फिल्म इंडस्ट्री में नहीं दिखाई दे रही हैं, लेकिन उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है। बल्कि अपनी फिटनेस से अपने फैन्स को इंस्पायर करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।
दरअसल ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इन दिनों वह फिल्मों में कम दिखने के बावजूद अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। उनका इंस्टा पेज देखा जाए को हर फोटो में वह अपनी सिजलिंग अदाओं से फैन्स को मदहोश करती हुए नजर आ ही जाती हैं। ईशा ने एक बार फिर से अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है। यहां उन्होंने इतनी बोल्ड अदाएं दिखाई हैं कि लोग उन पर से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली ईशा ने हाल ही में एक बोल्ड अंदाज में फोटोशूट कराया है। जिसमें एक ऑरेंज कलर के डीपनेक ड्रेस में उनके कातिलाना अंदाज को देखते ही बन रहा है। ईशा ने अपने बोल्ड अवतार के जरिए सोशल मीडिया पर अपने फैन फालोइंग की लिस्ट लंबी चौड़ी बना ली है।
इन फोटोज में ईशा को डार्क ऑरेंज कलर की डीपनेक शॉर्ट ड्रेस पहने देखा जा रहा है। उन्होंने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप और वेवी हेयर से कंप्लीट किया है। लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ ईशा काफी खूबसूरत लग रही हैं। ईशा के इस बोल्ड लुक को देखकर फैन्स खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
वहीं उन्हें हाल ही में जिम के बाहर बिना मेकअप के स्पॉट किया गया था, जिसमें ईशा का चेहरा काफी ग्लो कर रहा था। मीडिया के कैमरों में पोज देतीं ईशा अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। क्रॉप टॉप और ब्लैक लेगिंग्स में ईशा का जिम लुक बेहद ही शानदार नजर आया।
वहीं वीडियो वायरल होने पर फैन्स का दिल भी मचल उठा और हर कोई यही पूछता हुआ नजर आया कि आखिर ईशा के ग्लोइंग चेहरे और फिटनेस का राज क्या है। वहीं फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। वह ईशा की तारीफ के पुल बांध रहे हैं। फोटो पर एक यूजर ने लिखा, ‘विटामिन सी’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत बढ़िया, दूसरे ने कहा, टैन सन किस।’ वहीं कई यूजर्स ने दिल और फायर के इमोजी से रिएक्शन दिया है।
ईशा गुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह बॉबी देओल के साथ ‘आश्रम 3′ वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। ‘आश्रम 3′ वेब सीरीज में ईशा बॉबी देओल के प्रचारक का किरदार निभाएंगी। बता दें कि सीरीज के पहले दोनों पार्ट काफी हिट रहे है, जिसके बाद मेकर्स इसका तीसरे पार्ट लेकर आ रहे हैं, जिसका फैंस इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं ईशा ने अपने बोल्ड लुक से फैंस को खुश कर दिया है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News