#Dinesh Lal Yadav Nirhua shared the picture after meeting the Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh Keshav Prasad Maurya – टिकट के चक्कर में घूम रहे हो काका- दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने की केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात तो लोग ऐसे लेने लगे मजे : Rashtra News
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बन चुकी है। सीएम योगी के साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ ले चुके हैं। शपथ लेने वाले मंत्रियों को नेता बधाई देने पहुंच रहे हैं। इसी बीच यूपी भाजपा के नेता और बॉलीवुड स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात थी तो कुछ लोगों ने तारीफ की, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने मजे लेने शुरू कर दिए।
“केशव प्रसाद मौर्य से मिले निरहुआ”: दिनेश लाल यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात के बाद तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि “लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से मिलकर उनको दोबारा उप मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी।” दिनेश लाल यादव के इसी ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सत्यम यादव ने नाम के यूजर ने लिखा कि “आपकी स्थिति भी चाचा, बिलकुल अपर्णा भौजी वाली है। दर्द है, लेकिन बयां कैसे करूं।” शिव प्रकाश यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “निरहुआ जी को कौन सा पद मिला है?” शैलेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि “सिर्फ बधाई से काम नहीं चलने वाला है निरहू भाई, नाच और गाकर भी दिखाना होगा।”
प्रशांत मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “कुछ भी कर लो राज्यसभा नहीं भेजने वाले यह लोग तुमको और लोकसभा जीत नहीं पाओंगे। अब घूमो इधर-उधर बस यही काम बचा है तुम्हारे पास, एक दूसरे को हार-जीत की शुभकामनाएं दे दो, अच्छी बात है।” ऋषि पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि “टिकट के चक्कर में इधर-उधर घूम रहे हो काका।”
संजय सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “आप चुनाव हार भी जाते हैं तब भी आप मंत्री बन सकते हैं, इसे लोकतंत्र की खूबसूरती कहा जाता है लेकिन मेरिट में अगर पॉइंट में भी नंबर कम आते है तब भी आप बेरोजगार ही कहे जाओगे। वैसे इसे शायद सिस्टम कहते हैं।” अरविंद यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “निरहू तुमको एक बार फिर मौका मिला है विधि का विधान बदलने का, भईया ने सीट छोड़ दी है।” अमिंतर यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “आपको अब शायद राष्ट्रपति बनाया जाएगा।”
सुबेंद्र तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि “आजमगढ़ की सीट पर जीत हासिल करने की तैयारी करें।” संतोष नाम के यूजर ने लिखा कि “तुम्हें कोई मंत्रालय नहीं मिला क्या? बस बधाई देते रहो, ऐसा ना हो कि सिर्फ ‘बधाई देने वाला’ बन कर रह जाओ।” पंकज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “EVM हट जाए तो बीजेपी के नेताओ के हाथ में कमंडल आ जायेगा।”
बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश लाल यादव को अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन दिनेश लाल यादव को हार का सामना करना पड़ा था। अब अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में एक बार फिर चुनाव होने की संभावनाएं बढ़ गई है और निरहुआ को लोग चुनाव लड़ने की सलाह दे रहे हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News