#Delhi CM Arvind Kejriwal advised to put The Kashmir Files on Youtube for free bollywood actor Kamal r Khan supported – केजरीवाल ने The Kashmir Files को Youtube पर डालने की दी सलाह तो बॉलीवुड एक्टर ने किया समर्थन, आने लगे ऐसे कमेंट : Rashtra News
फिल्म The Kashmir Files को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है। दिल्ली सरकार से भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है। भाजपा के कई नेताओं ने सीएम केजरीवाल से इस पर जल्द फैसला लेने के लिए कहा लेकिन दिल्ली सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि “लोग कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स को फ्री करो, अरे यूट्यूब पर डाल दो फ्री-फ्री हो जाएगी।”
दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि “टैक्स फ्री क्यों करवा रहे हो? इतना ही शौक है तुमको तो विवेक अग्निहोत्री को बोल दो वह यूट्यूब पर डाल दें हर कोई देख लेगा एक ही दिन में।” अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर अब लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान ने दिल्ली सीएम के बयान का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “द कश्मीर फाइल्स को लेकर केजरीवाल जी का ये सबसे बढ़िया बयान है।” नील नाम के यूजर ने लिखा कि “आप ने घोषणा की थी कि आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ राष्ट्रीय राजधानी में टैक्स फ्री होगी। मुझे लगता है कि कुछ बदल गया होगा।”
@Jala नाम के यूजर ने लिखा कि “मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि दिल्ली के लोग ऐसे व्यक्ति को अपना मुख्यमंत्री कैसे चुन सकते हैं? जिसका हर समय दोहरा मापदंड रहता है। दिल्ली सीएम के बयान का वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार सुशांत सिंहा ने लिखा कि “कश्मीरी हिन्दुओं का दर्द फ़िल्म देखने वालों ने कितनी ईमानदारी से महसूस किया इसका टेस्ट हो जाएगा, इस बयान के राजनीतिक परिणाम जब आएंगे। “हम देखेंगे, लाजिम है कि हम देखेंगे”।
भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि “आज दिल्ली की विधानसभा में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार पर एक CM नहीं हंसा बल्कि 20% समर्थित गैंग का मसीहा हंसा है। हिन्दुओं के दर्द को मजाक बनाकर ठहाके लगाने वाले अरविंद केजरीवाल का हिन्दू विरोधी चेहरा एक बार फिर देश के सामने आ चुका है।”
वहीं आप नेताओं का कहना है कि “आज दिल्ली विधानसभा में जो मुख्यमंत्री जी ने अपना स्पीच दिया, वो पूरे देश ने सुना और कहा की भाजपा के फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद की पोल खोल दी अरविंद केजरीवाल जी ने। जब यही आवाज देश की संसद में गूंजेगा तो देश में सम्पूर्ण बदलाव आयेगा। आज देश में विपक्ष सिर्फ AAP है।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News