#Country should remember my warning Kumar Vishwas said on Khalistani flag in Himachal Pradesh- देश मेरी चेतावनी को याद रखे’ हिमाचल प्रदेश में लगे खालिस्तानी झंडे पर बोले कुमार विश्वास, लोगों करने लगे खिंचाई : Rashtra News
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के मुख्य गेट और दीवार पर खालिस्तानी समर्थक झंडे लगे मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने तत्काल हटवा दिया। इस खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर तंज कसा है। जिसके बाद यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स करना शुरू कर दिया है।
कुमार विश्वास ने लिखा,”देश मेरी चेतावनी को याद रखे। पंजाब के वक्त कहा था, उसकी अब इस दूसरे प्रदेश पर नजर है। मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूं।” कुमार के इस ट्वीट पर आम आदमी नाम के हैंडल से लिखा गया,”कुमार, भाजपा में शामिल हो जाओ, बेशर्म! खालिस्तानी झंडे भाजपा शासित राज्य की विधानसभा के सामने छोड़े गए थे। ये भाजपा की विफलता है कि उन्हें रोकने के लिए उनके पास कोई सुरक्षा नहीं थी।”
अमित सी नाम के यूजर ने लिखा,”लगता है आपके पास कुछ सबूत हैं, आप पंजाब पुलिस से मिलने से क्यों कतरा रहे हैं ताकि इसकी जांच हो सके?” रामअवतार मीणा ने लिखा,”भैया जहां सवाल आपको सत्ताधारी बीजेपी से पूछना चाहिए था वहां आप आरोप उन पर लगा रहे है जो कुछ है ही नही! बीजेपी से सवाल पूछने में क्या दिक्कत है, सत्ता में बीजेपी है हर घटना के लिए जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।”
केके भाटिया ने लिखा,”तुम्हारी कोई चेतावनी नहीं है। तुम्हारी केवल ईर्ष्या है। ये हारे हुए की खीज है। हिमाचल में यदि खालिस्तानी झंडे लगे तो वो लोग हरियाणा में भी गोला बारूद के साथ पकड़े गए। इन दोनों स्थानों पर AAP नहीं है। याद रखना शीघ्र ही नियति तुम्हें पकड़ेगी।”
केएस यादव ने लिखा,”हिमाचल प्रदेश में जनता को मुद्दे से भटकाने के लिए कुछ तो चाहिए, तो अपने गुंडो से खालिस्तान का झंडा लगवा डाला होगा! हाईसिक्योरिटी विधानसभा गेट पर कैसे झंडा लगाया गया? CCTV फ़ुटेज कहां है? रमेश जोशी ने लिखा,”बीजेपी गुंडा मवाली दंगा पार्टी है।”
विशाल राजपाल ने लिखा,”कविवर आपके पहले चेताने पर भी मुंह की खाई थी, अब दूसरी बार चेता रहे हो लगता है हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। अरे इतने हिमायती बनते हो भाजपा के, एक बार पूछो उनकी पुलिस, उनके गार्ड्स क्या इतने निकम्मे हैं विधानसभा पर इतना कुछ हो गया और वो से रहे थे।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News