#Congress took a jibe at Prime Minister Narendra Modi’s foreign tour filmmaker Ashon Pandit gave this answer – पीएम मोदी के विदेश दौर पर कांग्रेस ने कसा तंज तो बोले फिल्ममेकर- अपने ही राजकुमार को गाली दे रहे हो? : Rashtra News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे हैं। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम का 25 कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम है। विदेश में प्रधानमंत्री मोदी लगभग 65 घंटे बिताने वाले हैं। पीएम मोदी के साल के पहले विदेश दौरे पर कांग्रेस ने तंज कसा है तो फिल्ममेकर अशोक पंडित ने जवाब दिया है।
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि “देश में संकट छाया है, मगर साहेब को विदेश भाया है।” इस पर जवाब देते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा कि “अपने ही राजकुमार को गाली दे रहे हो?” कांग्रेस के इस ट्वीट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एलबी सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नहीं सुधरेगी कांग्रेस, देश की खातिर पीएम विदेश दौरा करते हैं, आपकी तरह गुपचुप ऐश करने नहीं गये हैं।’ कौशल किशोर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आलू से सोना बनाने वाले साहब कहां हैं आजकल?’ अंजू शर्मा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस पर तो 2014 से संकट चल रहा है, फिर बार- बार राहुल बाबा विदेश क्यों भागते हैं? इधर देश में चुनावी बिगुल बजा, उधर राहुल बाबा इटली या बैंकॉक की ओर निकल पड़ते हैं!’
अभिनव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये बात तुम्हारे मुंह से अच्छी नहीं लगती, मुंबई हमले के समय तुम्हारे राजकुमार किसी होटल में पार्टी मना रहे थे।’ कल्याण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘और कितना सिमटने की चाहत तुम्हें है मेरे दोस्त, इतिहास के पन्नों की दरकार तो नहीं।’
मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपके राजकुमार कहां है? यूक्रेन और रूस के बीच मचे युद्ध को ठीक करने गए हैं क्या?’ अभिनव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यही कारण है कि तुम सब आज विपक्ष में हो।’ उपेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘महंगाई से मुंह छिपाकर भाग रहे हैं मोदी।’
प्रदीप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपने नेता के बारे मे कह रहे हैं क्या? जो हर बार संकट के समय विदेश यात्रा पर निकल लेते हैं।’ ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस पार्टी से अनुरोध है कि कृपया राहुल गांधी को ट्रोल ना करें।’ विजय ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेसियों को दुःख इस बात का नहीं है कि देश में कोई समस्या है। दुःख इस बात का है कि हमें इतनी इज्जत कभी नहीं मिली, जो मोदी जी को मिल रही है। क्योंकि कांग्रेस के शासन में इससे भी भयंकर संकट हुआ करते थे।’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News