मुंबई. ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से दादी के रोल में पॉपुलर हुए अली असगर सोमवार को आमिर खान के ‘पीके’ अवतार में नजर आए। दरअसल, वे और कीकू शारदा एक स्पेशल प्रोग्राम को होस्ट करने जा रहे हैं, हो होली के मौके पर टेलीकास्ट होगा। पहली बार होली मनाते नजर आएगा ‘एलियन’…
– अली असगर ने dainikbhaskar.com से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने एक स्पेशल एक्ट की शूटिंग की है, जिसमें वे एलियन बने हैं, जो पहली बार होली सेलिब्रेट कर रहा है।
– अली असगर ने कहा, “मैंने ‘पीके’ का ड्रेसकोड फॉलो किया, जो अपने साथ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी रखता है।”
– अली ने आगे बताया, “मुझे बहुत खुशी है कि हमने इस स्पेशल एक्ट की शूटिंग आमिर के बर्थडे पर की। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं और उन्हें जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।”
– अली असगर ने कहा, “मैंने ‘पीके’ का ड्रेसकोड फॉलो किया, जो अपने साथ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी रखता है।”
– अली ने आगे बताया, “मुझे बहुत खुशी है कि हमने इस स्पेशल एक्ट की शूटिंग आमिर के बर्थडे पर की। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं और उन्हें जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।”