#comedian rajeev nigam tweets Now its time to become a vish guru-अब विषगुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता- बोले एक्टर, मिले ऐसे जवाब : Rashtra News
देशभर में इस वक्त दो समुदायों के बीच हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। कॉमेडियन -एक्टर राजीव निगम ने इसपर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,”अब विषगुरु बनने से हमें कोई रोक नहीं सकता।” उन्होंने एक और ट्वीट भी किया, जिसमें एक धर्मगुरु सभी हिंदुओं को एक होने के लिए कह रहे हैं। वे कहते हैं कि ‘जो पत्थर मारते हैं, उनके घरों पर बुल्डोजर चला देना चाहिए। मैं भी एक बुल्डोजर खरीदने वाला हूं, फिर इसे पत्थर मारने वालों के घरों पर चलाऊंगा…।’
राजीव निगम ने ये वीडियो साझा करते हुए लिखा,”ये है नया भारत.. नया प्रवचन.. नई भावना।” बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भी हिंसा को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा,”सुना है राम, कृष्ण, अल्लाह, नानक, बुद्ध, महावीर, जीसस एक ही हैं। पर कुछ लोग इन्हें अलग-अलग करने पर लगे हुए हैं।” विजेंद्र के ट्वीट पर अनुपम कुमार सिंह ने लिखा,”किस वेद-पुराण-उपनिषद-शास्त्र में लिखा है कि ये एक हैं? तुमने ज्ञान दे दिया और हम मान लें?”
उधर, राजीव निगम के ट्वीट पर भी तमाम यूजर्स प्रतिक्रिया देने लगे। शाह शोएब जमाल ने लिखा,”विषकुट का धंधा जोरों पर है, तीज त्योहारों में इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए इसके उत्पादन में आश्चर्यजनक उछाल संभावित है। बताया जाता है कि इसके चस्के का शिकार आज का मध्यवर्गीय परिवार का बेरोजगार नौजवान ज्यादा आसानी से बनाया जा सकता है। समाचार समाप्त हुए…धन्यवाद।”
एक यूजर ने लिखा,”जुल्म ढहाने में हम नाजियों से कभी कम नहीं थे। बस गुलाम बन गए थे इसलिए अपना असली रंग नहीं दिखा पाए थे। अब आजादी के बाद मौका मिला है नाजियों को पीछे छोड़ने का।”
कुछ यूजर्स निगम के ट्वीट का विरोध भी कर रहे हैं। एसडी ने लिखा,”केवल तुम बनोगे, हम बोलकर अपने परिवार को शामिल ना करो।” योगी नाथ ने लिखा,”तुम्हारे जैसे ऐसे ही विष पिलाते रहेंगे तो पक्का बन जाएंगे।” जगदीप सिंह ने लिखा,”सही बोल रहे हो। आप जैसे नाग हैं देश में तो विषगुरु बन कर ही रहेंगे।
राजीव के ट्वीट पर मोहम्मद इमरान ने लिखा,”बड़ी विडम्बना है। हथियार उठाने के लिए सारे हिन्दुओं को एक कर देते हैं, पर मंदिर के अंदर जाने में हिन्दुओं को अलग-अलग कर देते हैं। बस कुछ ही जा सकते हैं।”
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में दो समुदाय के बीच हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। रामनवमी पर दिल्ली के जेएनयू में बड़ा विवाद हुआ।
इसके अलावा मध्यप्रदेश के खरगोन में भी हिंसा हुई। वहीं हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली की जहांगीरपुरी में जुलूस के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़े। जिसमें पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News