नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर सूखा राहत को लेकर किए जा रहे उनके कामों की सराहना की है। खासतौर से लातूर में ट्रेन से जिस तरह पानी भेजा गया है, उसे लेकर तारीफ की है।
साथ ही चिट्ठी में केजरीवाल ने पीएम को कहा है कि दिल्ली भी इस काम में सहयोग करना चाहती है इसलिए पीएम अगर पानी भेजने का इंतजाम करवा दें तो दिल्ली पानी देने को तैयार है।
सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को प्रशंसा करते हुए चिट्ठी उस समय समय लिखी है जब हाल ही में पाकिस्तान की जांच टीम को आने के मुद्दे पर केजरीवाल और उनकी पार्टी ने पीएम मोदी को जमकर आड़े हाथ लिया था और यहां तक कह दिया था कि पीएम मोदी ने भारत माता की पीठ में छूरा घोंपा है और पीएम बताएं कि पाक पीएम नवाज़ शरीफ के साथ उनकी क्या डील हुई है?