#chhattisgarh CM Bhupesh Baghel said only the temples were not broken ashoke pandit reply – सरासर झूठ बोल रहे- कश्मीरी पंडितों के सवाल पर भूपेश बघेल बोले- सिर्फ मंदिर नहीं टूटे, भड़क गए फिल्ममेकर : Rashtra News
फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म पर प्रोपगेंडा फैलाने के आरोप लग रहे हैं। जबकि फिल्म के डायरेक्टर कह रहे हैं कि फिल्म फैक्ट्स पर आधारित है। इस फिल्म के सामने आने के बाद से कांग्रेस की सरकार पर लोग सवाल खडा कर रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कश्मीरी पंडितों पर क्या बोले भूपेश बघेल?: ABP न्यूज के एक कार्यक्रम में जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से कश्मीर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “कश्मीर में जो कुछ हुआ, आपने फिल्म में संकेत के रूप में दूसरे दलों को तो दिखा दिया लेकिन आपने ये नहीं बताया कि उस समय उपराज्यपाल कौन था, उस समय सत्ता में कौन बैठा था? सत्ता में वीपी सिंह जी थे, अटल और अडवानी जी के समर्थन से थे। जगमोहन जी राज्यपाल थे, उन्होंने भी पलायन नहीं रोका, सुरक्षा की बात नहीं की।”
“सिर्फ हिन्दुओं का पलायन नहीं हुआ”: भूपेश बघेल ने कहा कि “आखिर में जब राजीव जी ने लोकसभा और संसद का घेराव किया तब फोर्स भेजी गई। कश्मीरी पंडितों को पलायन करने दिया गया, उन्हें रोकने का काम नहीं किया। उस दौर में कश्मीरी पंडितों का केवल पलायन नहीं हुआ। बौद्ध, सिख और मुस्लिमों का भी पलायान हुआ। उनकी भी हत्याएं हुईं।”
सवाल के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि “पूजा स्थल सिर्फ हिन्दुओं का नहीं तोड़ा गया। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। चाहे वो किसी धर्म के हैं अगर वह आतंकवादी है तो उनका धर्म नहीं है।” भूपेश बघेल के बयान पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने जवाब देते हुए सिर्फ इतना कहा कि “ये सरासर झूठ है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: संदीप सिंह चंदेल ने लिखा कि “रहने दीजिए अशोक जी। वैसे भी राष्ट्र के लोग इन जैसों की बात पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से इनकी पार्टी की यह दुर्दशा हुई है। ये कभी नहीं सुधरेंगें।” गगन मिश्रा ने लिखा कि “अरे आपको तो झूठ बोलना भी नहीं आता। ये बहुत लंबी प्रक्रिया रही और इसमें पूरा रोल कांग्रेस पार्टी का रहा। शर्म करो भूपेश बघेल जी। इस उम्र में इतना झूठ शोभा नही देता।”
बाल्मीकि चौधरी ने अशोक पंडित के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “तो सत्य क्या है वही आप बता दो? क्या उस समय भाजपा के समर्थन से वीपी सिंह का सरकार केंद्र में नहीं थी। उस समय का राज्यपाल भाजपा में नहीं है।” अजय कुमार ने लिखा कि “अगर फिल्म में सब झूठ है तो सारे TV चैनल पर आकर आशोक पंडित से बहस करो और इस तरह मीडिया का उपयोग करना बंद करो।”
कुमार वी नाम के यूजर ने लिखा कि “अशोक पंडित जी, बघेल जी ने क्या झूठ बोला, वह तो बताइए। सिर्फ झूठ सरा सर झूठ लिखने से क्या होगा? यह तो सत्य है कि न कांग्रेस और न ही बीजेपी ने कश्मीरी हिन्दुओं के लिए कुछ किया है। वो तो खुद कह रहे हैं जितना करना चाहिए था उतना नहीं किया गया।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News