#Call the studio do doodh ka doodh and pani ka pani kar karte karte karte hain The Kashmir Files director was upset over RJ Sayama remark-स्टूडियो बुलाइये, दूध का दूध और पानी का पानी कर देते हैं- RJ सायमा की इस टिप्पणी पर बिफर गए The Kashmir Files के डायरेक्टर : Rashtra News
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे बताया जा रहा है कि एक कश्मीरी युवक को दिल्ली के एक होटल में कमरा देने से मना कर दिया गया। दरअसल यह ट्वीटर पर एक नासिर नाम के शख्स द्वारा ट्वीट किया गया है। जिसके बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और रेडियो जॉकी सायमा आमने-सामने आ गए। विवेक ने तो सायमा को यहां तक कहा कि कभी अपने शो पर बुलाइए।
रेडियो जॉकी सायमा के ट्वीट पर कोट करते हुए विवेक अग्निहोत्री लिखते हैं कि मोहतर्मा, आप RJ हैं। कभी बुलाइए अपने radio show में, मिल के बातचीत करते हैं और दूध का दूध और पानी का पानी करते हैं। मंज़ूर है तो DM करिए।
दरअसल सायमा को एक व्यक्ति ने ट्वीट में मेन्शन करते हुए लिखा था, “#KashmirFiles का प्रभाव देखिए, दिल्ली के होटल में पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने के बावजूद कश्मीरी व्यक्ति को रूम देने से इनकार कर दिया। क्या कश्मीरी होना अपराध है?” जिसके जवाब में सायमा ने विवेक अग्निहोत्री को मेन्शन करते हुए कोट किया था कि शुरू हो चुका है विवेक अग्निहोत्री।
वहीं इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है, रईस पठान नाम के एक यूजर ने लिखा, “साएमा जी ने अपना जजमेंट दे दिया है विवेक जी, अब आप उससे डिबेट का न्योता देकर एक अबला मुसलमान नारी को परेशान ना करें, अगर उन्होंने अपना विक्टिम कार्ड निकाल दिया तो फिर आप कुछ ना बोल पाएँगे।”
जबकि के यूजर ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सायमा को इंगित करते हुए लिखा कि हां सब कुछ विवेक के ऊपर निर्भर करता है। घटनाओं की तारीखों की जांच करें तो यह कई वर्षों से विवादास्पद है। कुछ मामले सुरक्षा से सबंधित हो सकते हैं, खैर कारण कोई भी हो लेकिन हमें तो बस द कश्मीर फाइल्स के खिलाफ एजेंडा चलाना है और लोगों को उकसाना है।
आपको बता दें कि 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर खूब अत्याचार हुआ था, जिसे लेकर इस मूवी को बनाया गया है। द कश्मीर फाइल्स फिल्म जो कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है, जिसे देखने के बाद देशवासियों में एक अलग ही भावना जाग उठी है। वहीं इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
गौरतलब है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता बन गई है, रिलीज के पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर एक छोटे बजट की हिंदी फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। संयुक्त राज्य अमेरिका में फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग के दौरान, रोड आइलैंड के राज्य प्रतिनिधि ‘ब्रायन पैट्रिक कैनेडी’ ने विवेक रंजन अग्निहोत्री को उनके फिल्म के लिए बधाई दी।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News