#Bollywood Debut Avika Gaur of Balika Vadhu ready to make her Bollywood debut with Vikram Bhatt film 1920- बालिका वधू की अविका गौर बॉलीवुड डेब्यू करने को हैं तैयार, विक्रम भट्ट की इस फिल्म से करेंगी एंट्री : Rashtra News
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई टीवी सितारें पहले भी फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं और खूब नाम भी कमाया है। वहीं टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने बेहद कम उम्र में अपनी पहचान बना ली थी, अब बॉलीवुड में डेब्यू करने को पूरी तरह से तैयार हैं। बालिका वधू धारावाहिक में आनंदी की भूमिका में फेमस हुई अविका गौर ने साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी गजब की पहचान बनाई है। टीवी और साउथ में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने के बाद एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं।
बता दें कि अविका ने अपने शो बालिका वधू (Balika Vadhu) से घर- घर पहचान बनाई थी। एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन सीरियल किए हैं लेकिन अब महेश भट्ट द्वारा लिखित और कृष्णा भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में जल्द ही नजर आने वाली हैं। दरअसल, इस बात की जानकारी विक्रम भट्ट ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
आपको बता दें, विक्रम भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें महेश भट्ट कृष्णा भट्ट और अविका गौर समेत वह खुद भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- 1920 ने मेरे जीवन में नया चैप्टर शुरू किया और अब 1920 में सेट की गई एक और फिल्म इंडस्ट्री में आएगी। टैलेंटिड अविका गौर और डायरेक्टर कृष्णा भट्ट। 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट को मेरे मैंटॉर और गुरु महेश भट्ट ने लिखी है। इस बार मैं प्रोड्यूसर बना हूं।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म का नाम “1920- हॉरर्स ऑफ द हार्ट” होगा। यह फिल्म भी हॉरर होगी और अविका गौर मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 2023 तक फ्लोर पर आएगी। इसके बाद से एक्ट्रेस (Avika Gor) के सभी अपने और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। हर कोई उनके (Avika Gor) डेब्यू के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है।
बता दें कि अविका गौर (Avika Gor) ने अपने करियर की शुरुआत बहुत छोटी सी उम्र में की थी। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल बालिका वधू में अविका आनंदी के किरदार में नजर आई थी और इसी किरदार के माध्यम से ने घर-घर में पहचान मिली थी।
आपको बता दें कि आनंदी के किरदार के बाद से अविका टीवी के कई सीरियल के साथ-साथ रियल्टी शो में भी भाग ले चुकी हैं। इसके साथ ही वह साउथ फिल्मों में भी अविका अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी है। वहीं अविका अब यह बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने आ रही है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News