#Bollywood actor prakash raj tweets on jignesh mevani bail got such comments-बॉलीवुड एक्टर ने जिग्नेश मेवाणी की रिहाई का किया स्वागत, देखें- लोग करने लगे कैसे कमेंट : Rashtra News
गुजरात से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी को लेकर एक्टर प्रकाश राज ने आपत्ति जताई थी। अब मेवाणी को जमानत मिलने के बाद एक्टर प्रकाश राज ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ”वापस आने पर आपका स्वागत है प्रिय जिग्नेश मेवाणी भगवान आपको शक्ति प्रदान करे।” एक्टर के ट्वीट पर तमान यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रोहित जगताप नाम के यूजर ने लिखा,” इंतजार कीजिए… जिग्नेस भाई जल्द (2024 से पहले) बीजेपी में शामिल होंगे और फिर सिर्फ प्रकाशराज और उनकी काल्पनिक शक्ति टुकड़े-टुकड़े गैंग में रह जाएगी।”
रविराज ने लिखा,”वो देश के लिए युद्ध करने गया था क्या?” कार्तिकेयन पुनुसाम्य ने लिखा,”एक द्रेशद्रोही दूसरे देशद्रोही का साथ दे रहा है।”
प्रकाश राज के अलावा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी जिग्नेश की बेल पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ”बारपेटा कोर्ट ने जिग्नेश को जमानत दे दी, असम पुलिस को भी निर्मित मामले के लिए फटकार लगाई। हाईकोर्ट से पुलिस ज्यादतियों का स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया।” इसी के साथ उन्होंने असम पुलिस को भी शर्मनाक बताया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी मेवाणी की बेल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,”असम के बारपेटा की अदालत ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को जमानत दे दी है। अदालत ने पाया कि कोई भी समझदार व्यक्ति दो पुरुष पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में एक महिला पुलिस अधिकारी की के साथ बदसलूकी नहीं करेगा।”
चिदंबरम के ट्वीट पर धुरेंद्र नाम के यूजर ने लिखा,”खुद एक वकील होने के नाते, आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि शील का अपमान शारीरिक होना जरूरी नहीं होता, खासकर जब बात महिलाओं की हो। ये मौखिक हो सकता है और जिग्नेश मेवाणी कटु शब्दों के लिए जाने जाते हैं। अगर आपको हमारे प्रधानमंत्री के प्रति उनका आक्रोश याद है, उनके शब्द काफी कठोर थे।”
आपको बता दें कि 21 अप्रैल को असम पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक बात कहने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 25 अप्रैल को उन्हें जमानत मिली, लेकिन तुरंद बाद ही उन्हें महिला अधिकारी से बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
असम के बारपेटा जिले की अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है। जमानत के बाद मेवाणी ने दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने पुष्पा स्टाइल में कहा कि वो झुकने वाले नहीं हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News