#Bollywood actor Kamal R Khan said that if Congress wants to defeat BJP in Gujarat then do not contest elections – अमित शाह से भी बड़े रणनीतिकार हो गये- बॉलीवुड एक्टर ने कांग्रेस को दी सलाह तो लोग ऐसे लेने लगे मजे : Rashtra News
बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान अक्सर अपने बयानों और ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसने को लेकर तो कभी चुनाव पर अपनी राय रखने को लेकर कमाल राशिद खान को लोग खूब ट्रोल भी करते हैं। अब KRK ने गुजरात चुनाव को लेकर सलाह दी है।
कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि “गुजरात कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, मतलब साफ है कि अब आप और बीजेपी चुनाव में आमने-सामने होंगे। अगर कांग्रेस वास्तव में भाजपा को हराना चाहती है तो कांग्रेस को गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।”
वहीं एक और ट्वीट करते हुए KRK ने मध्य प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है कि “मध्य प्रदेश पुलिस ने साबित कर दिया है कि वह भारत में सर्वश्रेष्ठ है। पुलिस ने रामनवमी दंगों के लिए 3 लोगों पर आरोप लगाया, जो पहले से ही लंबे समय से जेल में हैं और पुलिस ने बिना किसी जांच के उनके घरों को भी नष्ट कर दिया।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने लिखा कि ‘यहां तो मुर्दे भी वोट डाल देते हैं तो जेल में बंद लोग दंगे क्यों नहीं करवा सकते?’ अमरनाथ मुखर्जी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सलमान खान से एक बार मिल लो, फिर कभी नहीं बोलोगे।’
मोहन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘प्रशांत किशोर के बाद राजनीतिक रणनीति में अगला स्मार्ट दिमाग आपका ही है जो चुनाव की दिशा बदल सकता है। प्रशांत से या एक दिन अमित शाह से भी बड़े हो जाओगे। सपने में हर कोई खुद को हीरो ही समझता है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘तुम्हारी यूपी चुनाव में भविष्यवाणी फेल हुई थी तो तुमने कहा था कि अब चुनाव के बारे में नहीं बोलूंगा तो अब क्यों?’
नितिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘योगी जी चुनाव जीत गए हैं, देश छोड़ने वाली बात का क्या हुआ?’ फलक ठक्कर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गुजरात में जितने बेकार नेता थे. आप में जा रहे हैं। जब कुछ पता नहीं तो क्यों बोलते हो। मीडिया ही इसे बढ़ा-चढ़ा कर दिखा रही है।’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News