#Bollywood actor Kamal R Khan has now decided to leave Dubai and settle in London – बॉलीवुड एक्टर बोले- भारत छोड़ दुबई आया, अब लंदन बस रहा हूं, लोग कहने लगे- माल्या मिलें तो वापस भेज देना : Rashtra News
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान (KRK) अक्सर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। यूपी चुनाव के वक्त कमाल ने बीजेपी की सरकार आने पर भारत छोड़ने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने प्रशांत किशोर से कहा कि अगर कांग्रेस दोबारा चुनाव जीत जाती है तो वह दुबई भी छोड़ देंगे। हालांकि इससे पहले ही KRK ने दुबई छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
कमाल आर. खान ने ट्विटर पर लिखा कि “एक फैमिली मैन की लाइफ जीना मुश्किल है। पहले मैं अपने माता-पिता को बेहतर जीवन देने और उन्हें खुश रखने के लिए दौड़ रहा था और अब मैं अपने बच्चों की देखभाल करने, उन्हें अच्छी जिंदगी देने और उन्हें खुश रखने के लिए दौड़ रहा हूं। मैंने कभी अपनी खुशी के बारे में नहीं सोचा।” इस ट्वीट से पहले KRK ने दुबई छोड़ लंदन में बसने की जानकारी दी है।
KRK ने लिखा कि “अंत में मैंने लंदन में अपने बच्चों के साथ रहने के लिए दुबई को स्थायी रूप से छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि मुझे लगता है कि मैं उनसे ज्यादा दूर नहीं रह सकता। जिंदगी मैं कितने शहर छोड़ चुका हूं। फुलास- देवबंद- रुड़की तक, दिल्ली- सऊदी- मुंबई से दुबई और अब लंदन। खानबदोश!”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: आशीष राय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लंदन में विजय माल्या मिले तो कहना इंडिया जाओ, बहुत लोग इंतजार कर रहे हैं।’ हसीब सिद्दकी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई अपने फुलास या देवबंद जैसी जगह कोई दूसरी नहीं है। देख लेना जो मजा वहां है कहीं और नहीं।’ मदन कटारिया नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपने लक्षण ठीक रखा करो, ताकि कोई एक शहर में रुकने दिया करे।’
धनंजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई आप ट्विटर भी छोड़ दो, हम आपको बहुत याद करेंगे।’ विकी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लंदन के बाद सोमालिया, उसके बाद युगांडा, उसके बाद सूडान।’ नितिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम्हारे ऊपर दया है ऊपरवाले की, इतनी छोटी जगह से तरक्की की है। अपने जीवन का आनंद लें और याद रखना जो बीवी बच्चों के लिए इमानदर है, वो ही असली अमीर बाकी सब फकीर।’
जीवन चंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब पंगा SRK से लिया है और दुबई में उससे ज्यादा किसी और की चलती नहीं है। अब वहां से निकलने में ही फायदा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सर, बस विराट कोहली और रणबीर कपूर को ट्रोल मत करना!’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News