#Bhuvan bam was once a middle class boy now earns more than crore in a month-कभी एक कमरे से यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते थे भुवन बाम, आज इनकी कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान : Rashtra News
सोशल मीडिया इन दिनों एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कमाई का जरिया भी बन गया है। इसमें से सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म यूट्यूब है, जहां लोग वीडियो शेयर करके सबसे अधिक पैसा कमा रहे हैं। इन्हीं में से एक भुवन बाम भी है। जो देश में यूट्यूब पर सबसे अधिक कमाई करने वाले यूट्यूबर्स में से एक हैं।
बीबी की वाइन्स से मशहूर हुए भुवम काफी समय से यूट्यूब पर काम कर रहे हैं। यूट्यूब पर उनके 190 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। अपने अलग और मजेदार कंटेन्ट के अलावा भुवन अपने हेयर स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं।
भुवन की वीडियो अडल्ट कॉमेडी और ड्रामा बेस्ड है। जो काफी मजाकिया और रोमांचक होती है। वो अपने दर्शकों को बांधे रखने और उन्हें अलग-अलग अनुभव कराने के लिए खुद ही 4-5 किरदार निभाते हैं। जिसके वजह से उनकी वीडियो पर अनगिनत व्यूज आते हैं।
एक महीने की कमाई कर देगी हैरान: यूट्यूब से उनकी एक महीने की कमाई लगभग 91,42,260 रुपये आंकी गई है। भुवन बम अपने यूट्यूब चैनल पर अद्भुतता/पैरोडी की श्रेणी पर केंद्रित सामान्य वीडियो ही डालते हैं। जिससे लोग खुद को जोड़ पाते हैं। केवल भारत ही नहीं विदेश में भी बीबी की वाइन्स के दीवाने हैं।
इसके अलावा भुवन बाम Mivi के ब्रांड एम्बेसेडर हैं, यहां से उन्हें हर साल लगभग 4 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके साथ ही वो Myntra के भी एम्बेसेडर हैं, यहां से उन्हें साल के 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा भुवन खई ब्रांड्स का एन्डॉर्समेंट करते हैं, जिनमें Arctic Fox, Beardo, Lenskart, Mivi, Tissot और Tasty Treats शामिल हैं।
भुवन बाम यूट्यूब पर वीडियो बनाने के अलावा म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा जल्दी ही उनकी एक और वेबसीरीज आने वाली है। बता दें कि भुवन में काफी कम उम्र में इतना नाम और पैसा कमा लिया है। भुवन बड़े-बड़े कंपनी के एम्प्लाई से अधिक पैसा कमा लेते हैं। उनकी तरह और भी यूट्यूबर्स हैं जो वीडियो कंटेन्ट के जरिए काफी मशहूर हो चुके हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News