#Bhojpuri Seeing Monalisa sizzling avatar on the side of the pool fans started making such comments- मोनालिसा का पूल के किनारे देख सिजलिंग अवतार, फैन्स करने लगे ऐसे कॉमेंट; पढ़िए : Rashtra News
मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपने अभिनय और अदाकारी के जरिए हिन्दी टीवी इंडस्ट्री तक अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं।
मोनालिसा अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अच्छी खासी पहचान स्थापित कर चुकी हैं। पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर आये दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं और अपने फैंस का दिल चुरा लेती हैं। हर दिन कुछ न कुछ अलग तस्वीरें पोस्ट करके अपने फैन्स के दिल में जगह बना ही लेती हैं।
मोनालिसा साड़ी हो या बिकनी हर लुक को बड़े निराले अंदाज में कैरी करती हैं। इसलिए वह कभी भी कोई ऐसा मौका अपने हाथ से नहीं जाने देती जिससे उनके प्रशंसकों को मायूसी हाथ लगे। मोनालिसा के एक झलक के लिए देशभर में लोग दीवाने रहते हैं।
मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर तस्वीर में मोनालिसा बेहद सिज़लिंग नज़र आ रही हैं।
मोनालिसा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह ब्लू बिकिनी पहने हुए नज़र आ रही हैं। एक तो समंदर की खूबसूरती, ऊपर से मोनालिसा की नेचुरल ब्यूटी। अपनी इस तस्वीर को शेयर करे हुए मोनालिसा लिखती हैं कि मुझे वापस ले चलो। इसके बाद तो उनके फैन्स के अंदर का प्यार उमड़ने लगा। बता दें कि तस्वीर में मोनालिसा ने नीले रंग की बिकींनी में स्विमिंग पूल के पास बैठी हुईं हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस की इन तस्वीरों से फैंस के लिए नजरें हटाना काफी मुश्किल हो गया है। तस्वीर को पोस्ट करने के महज कुछ घंटों में ही फोटो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं, वहीं कुछ फैन्स लिख रहे हैं कि बॉलीवुड आपको बुला रहा है। तो किसी ने लिखा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ मैम। इसके अलावा बहुत सारे यूजर्स ने हार्ट इमोजी भी भेजे हैं।
ऐसे में अपने बिजी शेड्यूल की वजह से थकी हारी मोनालिसा मालदीव में आरामदायक दिन बिताते हुए नजर आई, लेकिन आपको बता दें उन्होंने अपनी मालदीप की पुरानी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, और अपने इंस्टा कैप्शन पर लिखा है कि -टेक मी बैक…
मोनालिसा के वर्क फ्रंट की बात करें भोजपुरी फिल्मों के अलावा इन दिनों मोनालिसा पति विक्रांत के साथ स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में धमाल मचाती नजर आ रही हैं। इस शो में इन दोनों का कॉम्पिटिशन कई मशहूर जोड़ियों के साथ हो रहा है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News