हॉलीवुड अदाकारा और पॉप गायिका बेयोंसे की लेमोनाडे का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर काफी रहस्यमय दिख रहा है जिसके किसी भी ओर-छोर का पता नहीं चल पा रहा है। अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि यह किसी म्यूजिक वीडिया का हिस्सा है या फिर एचबीओ के किसी हॉरर सीरीज का हिस्सा। बेयोंसे इस ट्रेलर में पशुओं के एक अजीब अवतार में नजर आ रही है। ट्रेलर में कुछ सींस में वह हॉट अंदाज में भी दिखी है।