जॉन फेवरू की रूडयार्ड किपलिंग की किताब पर आधारित फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 40.19 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसी के साथ साल 2016 में यह ‘एयरलिफ्ट’ के बाद ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है.
यह हॉलीवुड की 2016 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. ‘फास्ट एंड फ्यूरियस-7′ और ‘ऐज ऑफ अलट्रॉन’ के बाद यह हॉलीवुड की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. मजेदार यह कि पहले दिन कमाई के मामले में किसी हिंदी फिल्म की इस साल की बात करें तो यह सिर्फ ‘एयरलिफ्ट’ है. खास बात यह कि फिल्म को सिर्फ डिजिटल सिनेमाघरों में ही रिलीज किया गया है.