कपिल ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ से मशहूर हुए. लेकिन चैनल के साथ हुए मतभेदों के बाद बाद कपिल अब प्रतिद्वंद्वी चैनल पर ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ लौट रहे हैं. कपिल ने अपने नए शो का समय ना बदलने का फैसला लिया है. यह रात 9 बजे ही प्रसारित होगा.
इस बीच, कलर्स ने रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ प्रसारित करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी और सुपरस्टार शाहरूख की फिल्म ‘दिलवाले’ को कड़ी शिकस्त दी थी. ऐसे में ये संभावना है कि कपिल शर्मा के नए शो की टीआरपी पर इसका असर पड़े.
कपिल के पहले शो में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान नजर आएंगे. ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ के किकू शारदा, अली असगर और सुमोना चक्रवर्ती भी शामिल हैं.