शुक्रवार को आख़िरी राउंड राबिन लीग मुक़ाबले में भारत ने मलेशिया को 6-1 से हरा दिया। रमनदीप सिंह के दो गोल की मदद से अपने आखिरी लीग मैच में भारत ने मलेशिया को 6-1 के बड़े अंतर से हरा कर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।
मैच के शुरूआत में ही भरतीय खिलाड़ियों ने मलेशियाई खिलाड़ियों पर दबाव बनाना शुरू किया और पहले 8 मिनट के भीतर 2 गोल दाग कर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
दूसरे क्वार्टर में भारत की तरफ से दो और गोल हुए जबकि तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारत की तरफ से 1-1 गोल हुए जबकि मलेशिया की तरफ से सब्बा एक मात्र स्कोरर रहे। अब फाइनल में भारत का मुकाबला 8 बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।
मेजबान मलेशिया के खिलाफ कल हुए महत्वपूर्ण मैच के पहले क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया और मलेशियाई हॉफ पर लगातार दबाव बनाया। इस बीच खेल के चौथे मिनट में एस वी सुनील के पास पर निकिन थिमैय्या ने फील्ड गोल कर भारत को मुकाबले में 1-0 से आगे कर दिया।
इसके चार मिनट बाद भारत की तरफ से एक बार फिर मूव बना और इस बार हरजीत सिंह ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 25 वें मिनट में रमनदीप सिंह ने गोल करके भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया। इसके 2 मिनट बाद ही भारत को एक और पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर दानिश मुज़्तबा ने गोल करके टीम को 4-0 से आगे कर दिया।
दूसरे क्वार्टर के 9 मिनट बीत जाने के बाद हरमनप्रीत से मिले पास को रमनदीप ने शानदार फील्ड गोल कर स्कोर को 5-0 कर दिया। इस बीच रक्षापंक्ति में ढील देना भारत को महंगा पड़ा और मलेशिया के खिलाड़ी सब्बा ने सर्किल के बीचों बीच मिले पास को डी के भीतर स्टिक से डिफ्लेक्ट कर गेंद भारत के गोल पोस्ट में डाल दी इस तरह वे मलेशिया की तरफ से एक मात्र स्कोरर बने।
भारत के गोल करने का सिलसिला लगातार जारी रहा खेल समाप्त होने के 9 मिनट पहले तलविंदर सिंह ने रिवर्स हिट कर भारत का स्कोर 6-1 कर दिया। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 6-1 से जीता।