#Ashoke pandit slams arvind kejriiwal for making fun of film Kashmiri files-अरविंद केजरीवाल ने The Kashmir Files को कहा झूठी फिल्म तो भड़क गए फिल्ममेकर : Rashtra News
कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने 24 मार्च को विधानसभा में अपने भाषण के दौरान कहा था कि भारतीय जनता पार्टी गली-गली में एक पिक्चर (द कश्मीर फाइल्स) के पोस्टर लगा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला था।
केजरीवाल का कहना था, ”कह रहे हैं किकश्मीर फाइल्स को फ्री करो…अरे यू-ट्यूब पर डाल दो, फ्री हो जाएगी। टैक्स फ्री क्यों करवा रहे हो।” केजरीवाल के इस तीखे वार के बाद फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उनका वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए पलटवार किया है।
उन्होंने लिखा,” सात लाख कश्मीरी हिंदुओं की हाय और बददुओं से डरो! जिस-जिस ने हमारी त्रासदी और नरसंघार का मजाक उड़ाया है वो कहीं का नहीं रहा और उसकी जिंदगी तबाह हो गई है। हम जानते हैं कि कश्मीर फाइल्स ने आपके मित्रों की पोल खोल कर उनको सड़क पर ला कर मारा है।”
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर कई लोगों के कमेंट्स आना शुरू हो गया है। सिद्धार्थ गौतम ने लिखा, ”बेशरम आदमी है सर, कोई फर्क नहीं पड़ता।” सिशिद फोगाट ने लिखा, ”झूठी फिल्म बताकर कश्मीरी हिंदुओं की हत्या का मजाक बना दिया इसने। बेशर्मी की हद होती है।”
नेहा श्रीवास्तव ने लिखा,”आज तो “नफरत” शब्द भी छोटा पड़ गया इसके लिए। कश्मीरी पंडितों के दर्द का दांत निपोर कर मखौल उड़ाया है। एक ही बात कहना है इस आत्ममुग्ध आदमी से….”भगवान से डरो”।
शेफाली वैद्या ने भी केजरीवाल की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”यह आदमी कितना मैला है! कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर हंस रहा है।” निशांत आजाद ने इस फिल्म को लेकर अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए सभी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ”फिल्मों का रिव्यू लिखने वाले @ArvindKejriwalजी को #TheKashmirFiles से इतनी दिक्कत हो गई कि बिना देखे ही बौखला गए हैं। अरे महाराज देख तो लीजिए एक बार।”
कंचन गुप्ता ने केजरीवाल का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”AAP के हिंदू विधायक हूट और हंसते हैं और अपने डेस्क को थपथपाते हैं। @ArvindKejriwal का कहना है कि कश्मीर फाइल्स एक “झुठी फिल्म” है, जिसका अर्थ है कि कश्मीरी पंडितों का नरसंघार कभी हुआ ही नहीं।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News