#Anupama spoiler alert kavya will divorce vanraj for job offered by rakhi dhave- Anupama: अनुपमा-अनुज लेंगे सात फेरे तो काव्या लेगी वनराज से तलाक, शो में आने वाला है ट्विस्ट : Rashtra News
टीवी के नंबर वन सीरियल अनुपमा (Anupama Spoiler Alert) में इन दिनों अनुपमा और अनुज का रोमांस दिखाया जा रहा है। दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और एक दूसरे के साथ खास पल बिता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बाबूजी, समर, किंजल, मालविका उनकी शादी की तैयारियों में लगे हैं। वनराज, काव्या और तोषू को मालविका अपनी कंपनी से निकाल चुकी है, जिससे उनकी जिंदगी में तूफान सा आ गया है।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मालविका अनुपमा से अपनी नाराजगी जाहिर करेगी। वो अनु से कहेगी कि शाह परिवार के कारण हमेशा उसकी खुशियों को नजर लगती है, फिर भी वो शाह परिवार का ही साथ देती है। दूसरी तरफ राखी दवे, काव्या के आगे वनराज को तलाक देने का सुझाव रखेगी। वो काव्या से कहेगी कि अगर वो वनराज को तलाक दे देती है तो वो काव्या को नौकरी देगी। राखी काव्या से कहेगी कि उसे जल्दी ही फैसला लेना होगा।
राखी दवे के दिमाग में अलग ही प्लान चल रहा है। वो सोच रही है कि काव्या के इस फैसले से लीला हैरान रह जाएगी और वनराज बिखर जाएगा। उसको लगेगा कि शाह परिवार के टूटने से किंजल भी अकेली पड़ जाएगी और अपनी मां के पास वापस आ जाएगी। राखी अपने प्लान को लेकर काफी खुश है।
काव्या को लगेगा कि राखी ठीक कह रही है। वो वनराज पर चिल्लाएगी और उसपर अपना गुस्सा निकालेगी। काव्या वनराज को तलाक देने का फैसला लेगी। दूसरी तफ अनुपमा शाह परिवार में हो रहे तनाव को लेकर परेशान होगी। जिसपर किंजल उसे कहेगी कि आपको अपनी शादी के बारे में सोचना चाहिए। जिसपर अनु कहेगी कि उसने शाह परिवार को अपनी जिंदगी के पूरे 26 साल दिए है। वो हंसी खुशी इस घर से विदा होना चाहती है।
उधर बापूजी वनराज को समझाएंगे कि वो उसे उसी के फायदे के लिए धमकाते हैं। बापूजी वनराज से कहेंगे कि मैं चाहता हूं कि तुम जीतो, लेकिन अपने लोगों लड़कर नहीं। एक तरफ अनु की शादी धूमधाम से हो रही है, लेकिन शाह परिवार को कोई भी रिश्तेदार इस शादी का हिस्सा नहीं बनना चाहता। बापूजी सबको आमंत्रित करते हैं मगर कोई भी उसमें शामिल नहीं होना चाहता।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News