#Anupama Namaste America Episode Latest video Man insulted Anupama Sarita Joshi gave befitting reply- शख्स ने किया बीच बाजार अनुपमा का अपमान, सरिता जोशी ने दिया करारा जवाब; देखें Video : Rashtra News
Namaste America Anupama Latest Promo: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के मेकर्स एक बार फिर से फैंस के लिए एक नया डोज लेकर आ रहे हैं। फैंस के लिए शो मेकर्स अनुपमा का प्रिक्वल लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने अनुपमा के प्रीक्वल के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिसका पहला टीजर रिलीज हो चुका है। ये सीरीज 25 अप्रैल से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। डिज्नी-हॉटस्टार पर अनुपमा- नमस्ते अमेरिका 3 दिन बाद शुरू होने वाला है।
11-एपिसोड की यह सीरीज 17 साल पहले की अनुपमा की कहानी बताएगी जब उन्हें अपने सपने को पूरा करने का मौका मिला था। नए प्रोमो में अनुभवी अभिनेत्री सरिता जोशी जो अनु की दादी सास का किरदार निभाएंगी। क्लिप्स में वह अपनी पोती का साथ देती नजर आ रही हैं। टीजर में दादी सास अनुपमा के साथ बाजार में कुछ सब्जियां खरीदने निकली हुई हैं।
वीडियो में मोती बा (सरिता जोशी) और अनुपमा (रूपाली गांगुली) बाजार में सब्जी खरीदते हुए नजर आ रही हैं, तभी एक शख्स रुककर बा से बात करता है। वह बा से कहता है, “जय श्री कृष्णा मोटी बा, सुना है अनुपमा अमेरिका जाने वाली है, डांस करने और डांस सिखाने… अच्छा लगता है क्या ऐसे अच्छे घर की बहू डांस-वांस करे…।’ इसपर जवाब में बा कहती है- ‘अरे-अरे मुकुल भाई गिर गई ना….’ मुकुल भाई नीचे की तरफ देखने लगते हैं और पूछते हैं क्या तो बा कहती हैं, “आपकी सोच… वो सके तो उठा लीजिए…।”
अनुपमा- नमस्ते अमेरिका में मोटी बा यानि कि बड़ी बा का रोल बहुत अहम होगा। क्योंकि शाह हाउस में सिर्फ बड़ी बा ही एक ऐसी थी जो अनु के सपनों को साकार करना चाहती थी, इसलिए ना सिर्फ वो अनुपमा के इंग्लिश सीखने पर जोर देती है बल्कि उसे समाज के तानों से भी बचाती है।
बता दें कि लगातार मेकर्स द्वारा अनुपमा- नमस्ते अमेरिका के नए प्रोमो शेयर किए जा रहे हैं, जिसके जरिए दर्शकों को कहानी के बारे में हिंट मिल रही है। ये सीरीज फैंस को अनुपमा के अतीत में 17 साल पीछे ले जाएगी। जब वो अमेरिका जाने के सपने को पूरा करना चाहती थी। पहले ही टेलीविजन जगत पर टीवी सीरियल अनुपमा राज कर रहा है तो वहीं अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अनुपमा- नमस्ते अमेरिका टेलिकास्ट होने जा रहा है।
अनुपमा के मूल कलाकारों को प्रीक्वल के लिए बरकरार रखा गया है। इसमें सुधांशु पांडे वनराज की भूमिका निभाएंगे, इसके साथ ही अल्पना बुच, अरविंद वैद्य, पारस कलनवत, आशीष मेहरोत्रा अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाएंगे। अनुपमा सीरियल को टेलीविजन पर जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News