#Anupama: शो में आने वाला है बड़ा मोड़, अनुज से अपने प्यार का इजहार करेगी अनुपमा : Rashtra News
जीके अनुपमा से कहेगा कि उसे अनुज का ख्याल रखना होगा। जिसपर अनु कहेगी कि उसने अब तक अपने सारे फर्ज निभाये हैं। अब वो अपने प्यार को निभाएगी। आगे एपिसोड में दिखाएंगे कि अनुपमा मंदिर में जाकर अनुज से शादी कर लेगी।
अनुपमा में अब तक आपने देखा कि अनुज अपनी सारी प्रॉपर्टी मालविका के नाम कर चुका है। मालविका भी प्रॉपर्टी के पेपर पर साइन कर चुकी है। अब अनुज सबकुछ छोड़ कर मालविका की जिंदगी से दूर जाना चाहता है। अनुज की इस हालत को देख वनराज काफी खुश है। पिछले एपिसोड में वनराज अनुज को कटोरा लेकर भीख मांगने को कहता है।
आने वाले एपिसोड में अनुज और वनराज के बीच बहस होगी। वनराज अनुज से कहेगा कि भगवान ने जिस अनाथ के हाथ में राज योग लिखा था, उस अनाथ ने अपने हाथ से ही राज योग को मिटा दिया. अनुज भी वनराज को पलटकर उसके रिश्तों के बारे में याद दिलाएगा। इसी बीच अनुज और मालविका के बीच भी इमोशनल पल देखने को मिलेंगे। लेकिन वनराज मालविका को अनुज के खिलाफ भड़काने का मौका नहीं छोड़ेगा।
इसके बाद अनुज दुखी होकर ऑफिस से निकल जाएगा। उसे दुखी देख अनुपमा भी इमोशनल हो जाएगी। आगे अनुपमा जीके से मिलेगी। जीके अनुपमा से कहेगा कि उसे अनुज का ख्याल रखना होगा। जिसपर अनु कहेगी कि उसने अब तक अपने सारे फर्ज निभाये हैं। अब वो अपने प्यार को निभाएगी। आगे एपिसोड में दिखाएंगे कि अनुपमा मंदिर में जाकर अनुज से शादी कर लेगी।
अनुपमा और अनुज के रिश्ते में वनराज और मालविका के कारण दूरी आने लगी हैं। लेकिन अब अनुपमा अपने प्यार का इजहार कर अनुज का हाथ हमेशा के लिए थाम लेगी। देखना ये होगा कि क्या सारी प्रॉपर्टी की मालकिन बनने के बाद वनराज का रवैया मालविका की तरफ और बदलता है। वहीं दूसरी तरफ काव्या वनराज के जीवन में तूफान खड़ा कर देगी।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News