#Amitabh Bachchan wrote Have done a lot for others now going to do something for ourself-अमिताभ बच्चन ने लिखा- बहुत कर लिया दूसरों के लिए, अब अपने लिये कुछ करने जा रहे; मिले मजेदार जवाब : Rashtra News
अमिताभ अपनी हर पोस्ट के साथ उसका नंबर भी डालते हैं। 3271वां स्टेटस पोस्ट किया है. जिसपर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग, आवाज और दमदार पर्सेनेलिटी के लिए जाने जाते हैं। इस उम्र में भी उनका जोशिला अंदाज उनके फैंस को प्रेरणा देता है। अमिताभ ने हाल ही में अपनी फिल्म झुंड में एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। इसके अलावा एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने चाहने वालों के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। आपको बता दें कि अमिताभ अपनी हर पोस्ट के साथ उसका नंबर भी डालते हैं। 3271वां स्टेटस पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ”बहुत काम कर लिया दूसरों के लिए। अब अपने लिए कुछ करने जा रहे हैं।” उनके इस पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स आना शुरू हो गए हैं।
संजय झा ने लिखा, ”ऐसा हम रोज बोलते हैं सर।” शबनम खान ने लिखा,”आराम करिए अमित जी।” प्रदीप गुप्ता ने लिखा,”अच्छा ऐसा है तो कांग्रेस ज्वाइन कर लीजिए।” कपिल नामदेव ने लिखा,”सही है, कब तक दूसरी कंपनी का 1 रुपये वाला तेल बेचते रहोगे। अब समय आ गया है, खुद का तेल निकालने का।”
गौरव गोसावी ने लिखा, ”अपने लिए कुछ करना है तो आराम कीजिए। ”संजीव बग्गा ने लिखा, ”कश्मीर फाइल्स के बारे में भी थोड़ी तारीफ कर दो कुछ तो बोलो वैसे इतना बोलते हो जागो हमारा कुछ नहीं बिगड़ता हम तुम्हारे रहेंगे। फैन फॉलोइंग और बढ़ेगी, कम नहीं होगी।”गायत्री भुयान ने लिखा,” पूरी जिंदगी निकल जाती है और हम अपने आप को ही समझ नहीं आते। नमस्कार सर जी।”
राजेश शुक्ला ने लिखा,”जी सर,अब हिंदुत्व,धर्म,राष्ट्र और सनातन के लिए जी लीजिए। सेकुलर बनकर आपने बहुत कुछ खोया है। अब सनातन सेवा में जीवन लगा दीजिए।अमिताभ की पोस्ट पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने उनसे कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में बात करने की अपील की है।
बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘झुंड’ में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लोग उनकी एक्टिंग और किरदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ एक स्पोर्ट्स टीचर का किरदार निभा रहे हैं।
ये फिल्म महाराष्ट्र के विजय बरसे पर बनाई गई है। जिन्होंने पूरे 36 साल तक नागपुर के हिसलोप कॉलेज में खेल प्रोफेसर के रूप में नौकरी की थी। उनके रिटायरमेंट पर उन्हें मिले 18 लाख रुपये मिले थे, जिससे उन्होंने नागपुर से नौ किमी दूर जमीन खरीदी और झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के लिए एक फुटबॉल अकादमी बनाई।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News