#Akshay kumar apologise for appearing in paan masala brand advertisement–पान मसाला का विज्ञापन कर ट्रोल हुए अक्षय कुमार, माफी मांग बोले- सारा पैसा दान कर दूंगा… : Rashtra News
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को पान मसाला का विज्ञापन करना भारी पड़ गया। अक्षय हाल ही में अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ विमल इलायची के विज्ञापन में नजर आए थे, जो एक गुटखा कंपनी है। इस ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब अक्षय कुमार ने आगे आकर माफी मांगी है और विज्ञापन से मिले पैसों को लेकर भी बड़ी बात कही है।
‘मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता’: एक्टर ने ट्विटर का सहारा लेते हुए अपने फैंस से माफी मांगी और लिखा,”मुझे माफ करना, मैं अपने फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे काफी प्रभावित किया है। जबकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा। मैं विमल इलायची के साथ अपने जुड़ाव के लिए आपकी भावनाओं सम्मान करता हूं।”
‘सारा पैसा दान कर दूंगा’: अक्षय ने आगे लिखा, ”मैंने फैसला किया है कि मैं इस विज्ञापन के लिए मिलने वाले पैसों को किसी नेक काम के लिए दान कर दूंगा। ब्रांड, मेरे कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी होने तक इस ऐड को प्रसारित करना जारी रख सकता है। लेकिन मैं वादा करता हूं भविष्य में मैं बहुत समझदारी से फैसला लूंगा। बदले में मैं हमेशा आपका प्यार और दुआ मांगता रहूंगा।”
अक्षय के इस ट्वीट के बाद लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी अक्षय के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा,”सॉरी, बस एक शब्द है, लेकिन इस एक शब्द को कहने के लिए बहुत बड़ा कलेजा होना चाहिए।” जिसपर राइडर नाम के यूजर ने लिखा,”कलेजा नहीं भाई, उनकी फिल्म नहीं चलेगी, इस डर से सॉरी बोला है।”
रामानाथन अय्यर ने लिखा,”अच्छा है कि आप कम से कम स्वीकार कर रहे हैं। हालांकि हो सकता है कि आप ये अपने हित और फैंस के लिए कर रहे हों। लेकिन, इसकी सराहना की जाती है।”
गैरतलब है कि अक्षय कुमार एक विज्ञापन में सिगरेट का विरोध करते नजर आते हैं। लेकिन विमल इलायची के विज्ञापन में आने के बाद एक्टर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि वो कभी भी ऐसे उत्पादों का प्रचार नहीं करेंगे जो किसी के स्वास्थ्य के लिए किसी तरह का खतरा पैदा करते हों।
अक्षय ये भी कह रहे हैं कि उन्हें गुटखा कंपनी से कई बार ऑफर मिले, जिसके लिए उन्हें अच्छी खासे पैसे भी मिल सकते थे। लेकिन उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया। क्योंकि वो पैसों के लिए गलत चीज को प्रमोट नहीं करेंगे।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News