#After the death of Dilip Kumar there is no contact with Shayra Bans Mumtaz and Shatrughan Sinha expressed concern- दिलीप कुमार की मौत के बाद सदमे में चली गईं हैं सायरा बानो, फोन भी नहीं उठा रहीं; मुमताज ने बताया पूरा किस्सा : Rashtra News
बॉलीवुड के बड़े अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बाद अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शायरा बानों ने खुद को अलग-थलग कर लिया है और सदमें में हैं। वह किसी से ना तो बात कर रही हैं और ना ही उनसे कोई मुलाकात कर पा रहा है। कई अभिनेता, अभिनेत्रियों ने शायरा बानों से मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
अभिनेत्री मुमताज कहती हैं कि ‘हम उनके पाली हिल बंगले पर भी गए लेकिन वहां भी हम उनसे नहीं मिल पाए। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए मुमताज ने कहा कि “ये बहुत दुःख की बात है। ऐसा लगता है कि सायराजी, यूसुफ साब के दुखद निधन के बाद एकांतवास में चली गई हैं। मैंने उनसे संपर्क करने के कई प्रयास किए।”
मुमताज ने बताया कि ‘जब मेरी उनसे बात नहीं हो पाई तो मैं उसके घर पहुंची लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई, इससे मुझे बहुत दुख हो रहा है।’ मुमताज ने पिछली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि ‘मुझे याद है पिछली बार जब मैं उन दोनों (शायरा और दिलीप कुमार) से उनके बंगले पर मिली थी तो सायराजी बहुत दयालुता से मिली थीं । मेरे लिए बहुत ही स्वादिष्ट कुकीज और केक बनाए थे।’
अभिनेता धर्मेन्द्र, शायरा बानों से कोई संपर्क ना हो पाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहते हैं कि मैंने उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की, मेरे फोन का कोई जवाब नहीं मिला। मैं यही उम्मीद करता हूं कि वो जहां भी हो स्वस्थ हों। शत्रुघन सिंहा कहते हैं कि दिलीप साहब के निधन के बाद शायरा बानों कहीं एकांतवास में रह रही हैं।
शत्रुघन सिंहा ने आगे कहा कि ‘हमने एक बहुत अच्छे अभिनेता को खोया है लेकिन शायरा बानों ने बहुत कुछ खोया है। मैं और मेरी पत्नी हर तरीके से शायरा बानों की मदद करने को तैयार हैं अगर उन्हें जरूरत है।’ बता दें कि शायरा बानों और दिलीप कुमार की शादी 11 अक्टूबर 1966 में हुई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शायरा बानों ने कह था कि ‘मैं उनसे (दिलीप कुमार) शादी करना ही चाहती थी, मैं उनकी पत्नी बनना चाहती थी। मुझे पता था कि दिलीप साब से बहुत सी सुंदर लड़कियां शादी करना चाहती थी लेकिन उन्होंने मुझे चुना, ये मेरा सपना साकार होने जैसा था। गौरतलब है कि दिलीप कुमार ने पिछले साल जुलाई में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News