#Actor Kamal R Khan takes a jibe at Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding – रणबीर-आलिया की शादी में जाने वाले ‘आटा’ चखने की गुस्ताखी ना करें- बॉलीवुड एक्टर ने लिये मजे, आने लगे ऐसे कमेंट : Rashtra News
अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। खबरों की मानें तो दोनों मुंबई में जल्द ही शादी करने वाले हैं। कमाल खान के निशाने पर कई बॉलीवुड सितारे रहते हैं और उनके खिलाफ अक्सर ट्वीट करते रहते हैं। अलिया और रणबीर कपूर की शादी की खबर पर बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान (KRK) ने तंज कसा है।
कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि “रणबीर-आलिया की शादी में शिरकत करने वालों के लिए चेतावनी- अगर वहां कहीं आटा पड़ा हो, तो उसको चखने की गुस्ताखी ना करें”। इससे पहले ट्विटर पर KRK ने एक पोल किया था कि “रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अगले हफ्ते शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। क्या आपको लगता है, वे हमेशा साथ रहेंगे?”
इस पोल के नतीजों को शेयर करते हुए KRK ने लिखा कि “सर्वे का नतीजा ये रहा – 46 फीसदी लोगों को लगता है कि रणबीर-आलिया की शादी ज्यादा दिन नहीं चलेगी। अब सवाल यह है कि लोगों को ऐसा क्यों लग रहा है? यह समझ नहीं आ रहा है।” सोशल मीडिया पर लोग KRK के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
परितेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आटा तो कोई वैसे भी नहीं चखता है, कभी सुना है क्या किसी को आटा चखते हुए?’ राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वहां तो डिनर में सबको यही मिलेगा।’ बिचित्रा के राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुमको शादी का कोई कार्ड नहीं मिला तो आटा भी नहीं चख पाओगे, अपने ही घर का आटा चख लो।’
सुनील शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि लगता है कि ‘वो आटा तुमने ही सप्लाई किया है।’ धीरेन्द्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इधर देखो, बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बना जा रहा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘KRK पहले उनकी शादी तो होने दो, बाद में तुम उनको अलग करवाना।’
कुछ यूजर्स ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर किए गये पोल को लेकर KRK पर नाराजगी व्यक्त की है। लोगों ने KRK को जवाब देते हुए लिखा कि ये उनकी जिंदगी है, वे कब तक एक दूसरे के साथ रहेंगे, इससे तुम्हारा कोई लेना देना नहीं है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News