शादी का मौका बेहद खास होता है और उतनी ही खास होती है इससे जुड़ी चीज़ें. ऐसे में अगर कोई ट्रेंड आपकी शादी का हिस्सा बन जाए तो फिर क्या कहना. क्या आप जानती हैं कि फ्लोरल जूलरी आजकल काफी ट्रेंड में है? फिल्म स्टार से लेकर आम औरतों तक, हर कोई किसी खास मौके या शादी के दिन इन जूलरीज़ से अपना चार्म फैलाती नज़र आ जाएंगी.
किसने सोचा था कि फूलों को भी जूलरी की तरह पहना जा सकता है? लेकिन औरतें ना सिर्फ इन्हें जूलरी की तरह पहन रही हैं, बल्कि मार्केट में आपको ये जूलरी कई शेप्स, साइजेज़ और डिज़ाइन्स में मिल जाएंगी. हर किसी का शेप अलग होता है, इसलिए अपने फेस शेप का ध्यान रखकर इन्हें चुनें. यहां जानिए इन जूलरी से जुड़ी कुछ बातें, जो इनके सेलेक्शन में आपके लिए काफी मददगार साबित होंगी.
ताज़े फूलों से बनी फ्लोरल जूलरी
ताज़े फूलों से बनी फ्लोरल जूलरी को आप इसके तैयार होने के 3-4 घंटे बाद तक पहन कर रह सकती हैं. इस तरह से तैयार जूलरी का सेट पहनना काफी लाजवाब लगेगा. इसका मतलब है जब आप फ्लोरल जूलरी पहन रही हों, तो नेकपीस के साथ फूलों वाले मांग टीका और इयररिंग्स पहनें. इसके लिए आप गुलाब और लिली जैसे अलग-अलग फूल सेलेक्ट कर सकती हैं. अगर आप पूरी की पूरी फूल से बनी जूलरी नहीं पहनना चाहती तो आप सिर्फ इनके पत्ते लें और एक साथ गूंथ कर जूलरी तैयार कराएं. ऐसी जूलरी आपको लगभग 2500 रु तक मिल जाएंगी
सूखे फूल से बनी फ्लोरल जूलरी
ताज़े फूलों के अलावा सूखे फूलों से बनी जूलरी भी मिल जाएगी. ऐसी जूलरी तैयार करने के लिए फूल के पत्तों को पहले सूखाते हैं और फिर इन्हें अलग-अलग डिज़ाइन्स देते हैं. इसे आप चाहे तो मोती, बीड्स और छोटे-छोटे कुंदन स्टोन्स के साथ सिलकर पहन सकती हैं. ये देखने में काफी खूबसूरत लगेंगे. ताज़े फूलों की जगह सूखे फूल के इस्तेमाल का एक फायदा ये होता है कि ये लंबे समय तक खराब नहीं होंगे. इसे आप अपनी बाकी जूलरी की तरह ही संजोकर रख सकती हैं. ये थोड़ी महंगी होती हैं और इनकी कीमत पूरी तरह इस पर डिपेंड करती है कि आप इसे किस तरह तैयार करा रही हैं. इसकी शुरूआती कीमत 3000 रु के आस-पास है.
नकली फूलों से बनी फ्लोरल जूलरी
फ्लोरल जूलरी का आखिरी ऑप्शन है नकली फूलों से बनी जूलरी. ये काफी सस्ती, हल्की और पहनने में आरामदायक होती हैं. ये आपको ताज़े या सूखे फूलों से बनी जूलरी वाले लुक तो नहीं देंगी, लेकिन ये एक ऐसा ऑप्शन है जिसे आपको ज़रुर ट्राय करना चाहिए. नकली फूलों से बनी इन जूलरी को अपने पसंद के हिसाब से तैयार कराना थोड़ा मुश्किल काम है, क्योंकि इनके ज़्यादा ऑप्शन मौजूद नहीं होते हैं. ऐसे फूलों से बनी हेड जूलरी या हाथ फूल अच्छा ऑप्शन है. ये देखने में काफी एलीगेंट लगेंगे. ये आपको 500 रु में मिल जाएंगे.