#24 घंटे में तीन बार बदला अयोध्या डीएम के आवास का बोर्ड; लोग यूं ले रहे मजे : Rashtra News
बसे पहले मंगलवार को इस बोर्ड पर भगवा रंग किया गया, फिर अगले ही दिन रंग बदलकर हरा और देर रात ल
यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं। इसी बीच सरकारी महकमें में अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिल रही हैं। अयोध्या के डीएम आवास पर लगे बोर्ड का रंग 24 घंटे में तीन बार बदला जा चुका है। जिसके कारण ये बोर्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। सबसे पहले मंगलवार को इस बोर्ड पर भगवा रंग किया गया, फिर अगले ही दिन रंग बदलकर हरा कर दिया गया।
हरा रंग देखते ही आयोध्या के साधु-संत इसपर आपत्ति जताने लगे और डीएम ने पीडब्ल्यूडी (PWD) से दोबारा रंग को बदलने को कहा। जिसके बाद कल देर रात बोर्ड का रंग बदलकर लाल किया गया। अब इस बात पर चर्चा हो रही है कि पार्टी के विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की टोपी का रंग भी लाल ही है। डीएम के आवास के इस बोर्ड को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हो रही है।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी ट्विटर का सहारा लेते हुए तंज कसा है। उन्होंने लिखा, ”कल हरा,आज लाल, गजब बा हाल।” सूर्य प्रताप की पोस्ट पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं। अतुल यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, ”इससे पता चलता है कि, सत्ता परिवर्तन की लहर कितनी खतरनाक चल रही। अधिकारी ने अभी से अपने रंग को बदलना शुरू कर दिए हैं ताकि उनकी कुर्सी बची रहे। चिंता मत करो तब भी तुम लोगों का हिसाब बढ़िया से लिया जायेगा।”
इनके अलावा 4PM न्यूजपेपर के एडिटर-इन-चीफ संजय शर्मा ने भी इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 4 PM के विडियो से देश भर में जब फजीहत हो गयी डीएम साहब की तो भगवा से हरा हुआ बोर्ड आज फिर लाल कर दिया गया ! गजब नमूने हो गये हैं यूपी के आईएएस अफसर ! एकदम शर्म नहीं बची इनको!”
संजय शर्मा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए मुकेश बी ने लिखा, ”गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए।” जस्ट क्यूरियस ने लिखा, ”कल हरा और आज लाल !!! अगला तो पीला होगा। #लालपीला।”
राम एस यादव ने लिखा, ”अब बताइए योगी बाबा से ज्यादा चर्चा तो इस बोर्ड की है। बदलाव तय है। अखिलेश आ रहे हैं ।।” वहीं एके एस ने लिखा, ”रंग भी बट गए इस लोकतंत्र में…. #हे_प्रभु।”
READ ALSO: मोदी जी फिर से योगी जी की फिरकी तो नहीं ले रहे? कांवड़ यात्रा को लेकर पूर्व IAS ने पूछा सवाल, ‘समझ नहीं आता कौन बड़ा’
बृज लाल शंखवर ने ट्वीट किया, ”वो भी क्या करे मजबूर हैं। डबल इंजन की सरकार से तो भिड़ नहीं सकता नहीं तो UAPA लगा दिया जायेगा।” मोहम्मद इमरान ने तीनों बोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”इतनी जल्दी क्या थी, रिजल्ट तो आ जाने देते।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News