#हर्षवर्धन कपूर और अनिल कपूर साथ नजर आएंगे ‘थार’ में : Rashtra News
अनिल कपूर बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ बदले की कहानी पर बनने वाली रोमांचक फिल्म थार में नजर आएंगे।
अनिल कपूर बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ बदले की कहानी पर बनने वाली रोमांचक फिल्म थार में नजर आएंगे। ‘एके वर्सेज एके’ के बाद अनिल और हर्षवर्धन दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं। लेखक निर्देशक राज सिंह चौधरी की पहली फिल्म ‘थार’ में अन्य भूमिकाएं निभाएंगे फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक। फिल्म की छायाकार श्रेया देव दुबे और संगीतकार अजय जयंती की भी यह पहली फिल्म है। फिल्म के निर्माता अनिल कपूर हैं। थार ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
अनन्या पांडे की ‘लाइगर’ के प्रसारण अधिकार खरीदे डिज्नी प्लस हाटस्टार ने
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ के ओटीटी अधिकार डिज्नी प्लस हाटस्टार ने खरीदे हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद डिज्नी प्लस हाटस्टार पर दिखाई जाएगी। माना जा रहा है कि ‘लाइगर’ के प्रसारण अधिकार 65 करोड़ रुपए रुपए में बेचे गए हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर ने चार्मी कौर और पुरी जगन्नाथ के साथ मिलकर किया है। हिंदी फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ निर्देशित कर चुके पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही ‘लाइगर’ एक आम युवक के नामी ‘फाइटर’ बनने की कहानी है।
वेब सीरीज ‘इनविजिबल वुमन’ में नजर आएंगी ईशा देओल
सुनील शेट्टी के साथ ईशा देओल वेब सीरीज ‘इनविजिबल वुमन’ में नजर आएंगी। इसके निर्माताओं ने बीते दिनों इसकी घोषणा की। इसका निर्माण ‘यूडली फिल्म्स’ के बैनर तले किया जाएगा और इसका निर्देशन राजेश एम सेल्वा करेंगे। ईशा देओल ने एक बयान में कहा, ‘यह वाकई एक शानदार सीरीज है। यह एक अलग शैली है। सुनील अण्णा के साथ फिर से काम करना बहुत खुशी की बात है। वेब सीरीज की शूंिटग शुरू हो चुकी है और बहुत मजा आ रहा है।’ ईशा देओल और सुनील शेट्टी इससे पहले ‘एलओसी : करगिल’, ‘वन टू थ्री’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। ‘इनविजिबल वुमन’ में राहुल देव, सुधा चंद्रन, चाहत तेवानी, करणवीर शर्मा, मिहिर आहूजा, गार्गी सावंत, मीर सरवर, टीना ंिसह, सिद्धार्थ खेर और एनाक्षी गांगुली भी नजर आएंगे।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News