मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘सुल्तान’’ के लिए बच्चों के साथ शूटिंग की .
50 साल के अभिनेता अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म के लिए असल पहलवानों से ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्होंने बच्चों के एक समूह के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की.
सलमान ने तस्वीर पर लिखा है, ‘‘ ‘सुल्तान का सेट’. इन बच्चों के साथ शूटिंग की.’’ तस्वीर में सलमान लाल कुर्ता पहने हुए हैं और उन्होंने एक बच्चे को गोद में उठाया हुआ है. वहीं अन्य बच्चे स्कूल की वर्दी में है और उनके साथ उत्साहित नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स हैं. इसमें अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में है.
‘बजरंगी भाईजान’ की यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी.