वैसे भी रितिक बॉलीवुड के ऐसे हीरो हैं जिनकी बॉडी के मामले में हॉलीवुड या इंटरनेशनल हीरो से होती है। इसलिए कहा जा रहा है कि सिल्वेस्टर स्टेलोन द्वारा निभाए गए इस रोल को रितिक से बेहतर कोई नहीं निभा सकता और रितिक ही सिल्वेस्टर जैसे दिख सकते हैं।
खबर है कि रितिक ने इस भूमिका के लिये अपनी मंज़ूरी दे भी दी है और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो जायेगी। इस फ़िल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे जिन्होंने ह्रितिक के साथ फ़िल्म ‘बैंग बैंग’ बनाई थी। फ़िल्म बैंग बैंग भी एक्शन फ़िल्म थी और नाइट एंड डे रीमेक थी। सूत्रों के मुताबिक, फ़िल्म बनाने की तैयारी चल रही है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जायेगी।