उन्होंने लिखा, ‘सलमान खान शाहरुख का फैन है।’ यह पहली दफा नहीं है जब सलमान ने शाहरुख की फिल्म के लिए प्रचार किया हो। इससे पहले उन्होंने ‘दिलवाले’ के प्रचार के लिए कई सारे ट्वीट किए थे और वीडियो भी बनाए थे। शाहरुख ने भी सलमान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए वीडियो बनाया था।
गौरतलब है कि ‘फैन’ का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और निर्माण यश राज फिल्म्स ने किया है। फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है।