#सपना चौधरी ने फिल्म इंडस्ट्री के काले सच से परदा उठाया था : Rashtra News
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। वह कई कारणों से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। जैसा कि बहुत से लोग जानते हैं कि उनके डांस वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। सपना ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बॉस 11 में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने अपने करियर में तमाम उतार-चढ़ाव देखे। इसके साथ ही पिछले साल, अगस्त में, मनोरंजन उद्योग में अपने साथ हो रहे भेदभाव के बारे में खुल कर सपना ने खुलकर बात की।
ई टाइम्स से बात करते हुए सपना ने बताया था कि उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिला। सपना चौधरी ने कहा, “मैं हिंदी फिल्म और टीवी शो में काम पाने में असफल रही क्योंकि मैंने छोटे कपड़े नहीं पहने थे। और इतना ही नहीं, रीजनल इंडस्ट्री में मेरे कॉन्ट्रैक्ट, अच्छी अंग्रेजी में बात ना करना आना और गॉडफादर ना होने के कारण भी मुझे काम नहीं दिया गया।”
सपना ने यह भी खुलासा किया था कि एक समय था जब डिजाइनर्स तमाम शो और कार्यक्रमों के लिए उसके कपड़े मना कर देते थे। उन्होंने कहा, “मुंबई में रहते हुए, मैंने महसूस किया है कि लोग आपसे तभी बात करना पसंद करते हैं, जब यह उन्हें सूट करता है या किसी भी तरह से आप उनके काम आने वाले होते हैं। इंडस्ट्री में लोग आपको कठोरता से आंकते हैं।”
उन्होंने यह भी बताया था कि डांस हमेशा से उनका पहला प्यार है और रहेगा। “आज मैं जो कुछ भी हूं डांस की वजह से हूं।” उन्होंने आगे कहा कि वह डांस के अलावा और भी रास्ते तलाशना चाहती हैं।
उन्होंने बिग बॉस के बाद अपनी लाइफ पर बातें की थीं। उन्होंने कहा, “लोग सोचते हैं कि बिग बॉस के सभी प्रतियोगी शो के बाद बड़ी हस्तियों में बदल जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।”
सपना चौधरी भी आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े। एक समय ऐसा भी था जब सपना चौधरी के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल था। 12 साल की उम्र में ही सपना ने अपने पिता को खो दिया था, जिसकी वजह से बचपन में ही उनके सिरपर जिम्मेदारियों का बोझ आ गया। हालांकि आज सपना चौधरी एक स्टार हैं और लग्जरी लाइफस्टाइल जी रही हैं।
हरियाणवी स्टेज से अपना करियर शुरू करने वाली सपना चौधरी देश में लोकप्रिय बिग बॉस के घर से हुई थी। सपना चौधरी ने काफी अच्छा गेम खेला था और शो में उनकी परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया था। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना चौधरी तमाम म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे चुकी हैं।
सपना के पति का नाम वीर साहू है। जो हिसार के रहने वाले हैं। वीर और सपना की शादी जनवरी 2020 में हुई थी। सपना और वीर शादी के पहले 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वीर एक पंजाबी सिंगर, राइटर, प्रोड्यूसर, कंपोजर और एक अभिनेता है।
The post सपना चौधरी को बॉलीवुड में क्यों नहीं मिलता काम? कपड़ों का जिक्र कर बताई थी वजह appeared first on Rashtra News.
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News