प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलवर के शिक्षक इमरान खान का जिक्र किया था, इससे राजधानी के डॉ. धीरज मेहरोत्रा इतने प्रेरित हुए कि उन्होंने 130 एजुकेशनल एप बना डाले।
दरअसल, अलवर के शिक्षक इमरान खान ने 52 एजुकेशनल एप बनाकर डोनेट किए थे। उन्हीं की तर्ज पर डॉ. धीरज मेहरोत्रा ने 130 एप तैयार किए हैं। स्टूडेंट्स और शिक्षक के लिए ये एप निशुल्क हैं।
गूगल प्ले स्टोर से जाकर ये एप डाउनलोड किए जा सकते हैं। बुधवार को स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता करके डॉ. मेहरोत्रा ने अपने एप के बारे में जानकारी दी। डॉ. धीरज ने बताया कि करीब आठ महीने पहले उन्होंने अपना पहला एप ‘रॉकस्टार टीचर्स’ तैयार किया था।
इस एप में शिक्षकों की क्वालिटी और उनके पढ़ाने के तरीकों के बारे में बताया गया था। इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट्स के लिए जावा लैंग्वेज, सीबीएसई यू ट्यूब टीचर्स, ओवरकमिंग एग्जाम फियर जैसे अब तक 130 एप्लीकेशन लांच किए हैं।