#विराट कोहली फिर चुने गए ‘टॉप सेलिब्रिटी ब्रांड’, पर 22% गिरी ब्रांड वैल्यू; रणवीर सिंह ने अक्षय कुमार को पछाड़ा – Duff and Phelps Celebrity Brand Valuation Study 2021 Digital Acceleration 2.0: Virat Kohli, Ranveer Singh, Akshay Kumar are India’s most valuable celebrities : Rashtra News
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने और साल भर में अपनी हैसियत में गिरावट आने के बाद भी देश के सबसे वैल्यूएबल सेलिब्रिटी ब्रांड के तौर पर अपनी पोजीशन (स्थान) बरकरार रखी है।
सलाहकार फर्म डफ एंड फेल्प्स (Duff and Phelps) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय में वह देश के सबसे मूल्यवान सेलेब (Most Valuable Celebrity) हैं। हालांकि, उनकी ब्रांड वैल्यू में 22 फीसदी की गिरावट आई है। कोहली ने लगातार पांचवें साल अपने स्थान को बचाए रखा है।
मंगलवार (29 मार्च, 2022) को जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि कोहली की ब्रांड वैल्यू साल 2021 में गिरकर 18.57 करोड़ डॉलर रह गई, जबकि साल 2020 में यह आंकड़ा 23.77 करोड़ डॉलर था।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के बाद लिस्ट में दूसरे पायदान पर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का नाम है। उनकी ब्रांड वैल्यू 15.83 करोड़ डॉलर आंकी गई है। सिंह ने इस दौरान सुपरस्टार अक्षय कुमार को पछाड़ा है, जो कि अब 13.69 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ वह तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
लिस्ट में ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट चौथे नंबर पर हैं जिनकी ब्रांड कीमत 6.81 करोड़ डॉलर है। साथ ही वह महिला सेलिब्रिटिज में सबसे आगे हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 5.16 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ इस सूची में सातवें स्थान पर हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News