नई दिल्ली: आखिरकार पाकिस्तान की पुरुष और महिला टीमों के लाहौर और कराची से दुबई के रास्ते आज रात भारत पहुंचने की उम्मीद है। वर्ल्ड T20 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम खेलेगी या नहीं इसको लेकर एक हफ्ते से चल रहा गतिरोध आखिरकार शुक्रवार को खत्म हो गया। भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को ईडन गार्डन में मुकाबला है। इससे पहले दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच धर्मशाला में मैच खेला जाना था, लेकिन विवादों और सुरक्षा की वजह से वेन्यू को कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया।
पाक को होता जबर्दस्त नुकसान
गौरतलब है कि अगर पाकिस्तान टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आती तो शहरयार खान के मुताबिक उन्हें 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो सकता था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख नजम सेठी ने ट्वीट करके कहा है कि गृहमंत्री चौधरी निसार ने टीम को भारत जाने की इजाजत दे दी है-