#योगी आदित्यनाथ टुनटुनिया लेकर घूमते हैं- बोले सपा प्रवक्ता तो भड़क गए अमिश देवगन : Rashtra News
सपा प्रवक्ता ने डिबेट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि वह टुनटुनिया लिये घूमते हैं, जिसपर अमिश देवगन ने नाराजगी जताई।
लखीमपुर खीरी का मुद्दा यूपी चुनाव में काफी उभरकर आ रहा है। कांग्रेस व समाजवादी पार्टी जैसे दल लगातार लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार को घेरते नजर आते हैं। इस मामले को लेकर न्यूज 18 के डिबेट शो ‘आर-पार’ में भी चर्चा की गई थी, जहां समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बीच जमकर बहस हुई। इतना ही नहीं, सपा नेता ने चर्चा के बीच सीएम योगी पर भी निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
शो में हिंदू और हिंदुत्व के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने लखीमपुर खीरी का मुद्दा उठाया और बोलीं, “नरसंहार करने वाले के पिता अजय मिश्रा टेनी का गृह राज्य मंत्री बनना आत्मा को कचोटता है या नहीं। हां या नहीं?” उनकी बात पर बिफरते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “अगर यह बात सच है तो 5 हजार सिक्खों की हत्या करने के बाद राजीव गांधी ने कहा कि बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।”
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस प्रवक्ता पर बिफरते हुए आगे कहा, “अजय मिश्रा टेनी ने यह कभी नहीं कहा कि मेरे बेटे ने मार दिया तो सही किया। लेकिन आप लोगों ने मार दिया तो उसे सही भी कहा।” वहीं सपा प्रवक्ता ने कहा, “मैं बताता हूं कि क्या कहा था अजय मिश्रा ने, ‘लखीपरिया तो क्या लखीमपुर में नहीं रहने दूंगा, दो मिनट में ठीक कर देता हूं।’
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भाजपा प्रवक्ता से भिड़ते हुए आगे कहा, “गुंडों को मंत्री बनाते हो। शर्म आनी चाहिए भाजपा को, वह गुंडों को देश का गृह राज्य मंत्री बनाती है। गुंडों को क्रिकेट खिलवाते हैं।” प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का जिक्र करते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चिंता सबको है, लेकिन इन्होंने क्या किया? सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की एनएसए की सिक्योरिटी ले ली।”
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने मुख्यमंत्री योगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “क्या वह योगी जी से बड़े नेता नहीं हैं। वह टुनटुनिया लिये घूमते रहते हैं, दो आदमी हैं उनके पीछे?” उनपर बिफरते हुए अमिश देवगन बोले, “ये क्या शब्दावली है? वह एक महंत हैं और यह टुनटुनिया का मतलब क्या है? गलत बोला है आपने।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News